KL Rahul Got Injured: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में गिनती के सात दिन शेष रह गए हैं. उससे पहले टीम इंडिया से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. ट्रेनिंग सेशन में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक बाउंस लेती गेंद पर वह खुद को संभाल नहीं पाए. नतीजा यह रहा कि गेंद उनके दाहिने कोहनी से जा टकराई. जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे. राहुल की चोट को देखते हुए तुरंत मैदान में फिजियो पहुंचे और शुरुआती उपचार किया.
दर्द की वजह से आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए राहुल
फिजियो के चेक करने के बाद राहुल ने दोबारा बल्लेबाजी करनी शुरू की, लेकिन दर्द की वजह से वह ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रुक पाए और निराश कदमों के साथ उन्हें पवेलियन का रुख करना पड़ा.
राहुल के चोट से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह पहले टेस्ट मुकाबले से गायब रह सकते हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है. अगर वह भी चोटिल हो जाते हैं तो टीम इंडिया के सामने एक बड़ी संकट खड़ी हो जाएगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का शेड्यूल
पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर 2024 - पर्थ क्रिकेट स्टेडियम - पर्थ - भारत में सुबह 7:50 से
दूसरा टेस्ट - 6 से 10 दिसंबर 2024 - एडिलेड ओवल - एडिलेड - भारत में सुबह 9:30 से
तीसरा टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर 2024 - गाबा स्टेडियम- ब्रिस्बेन - भारत में सुबह 5:50 से
चौथा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर 2024 - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - मेलबर्न - भारत में सुबह 5:00 से
पांचवां टेस्ट - 3 से 7 जनवरी 2025 - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड - सिडनी - भारत में सुबह 5:00 से
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने बताया उस भारतीय बल्लेबाज का नाम, जो मैदान में कर सकता है 11 घंटे तक बल्लेबाजी