KL Rahul: केएल राहुल ने बताया अपनी बेटी का नाम, जानिए क्या है उसका मतलब

KL Rahul Revealed Name Of His Daughter: केएल राहुल ने अपने जन्मदिन पर अपनी बेटी का नाम बताया है. जिसका मतलब होता है 'ईश्वर का उपहार'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केएल राहुल ने बताया अपनी बेटी का नाम

KL Rahul Revealed Name Of His Daughter: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का बीते 18 अप्रैल को 33वां जन्मदिन था. खास अवसर पर उन्होंने अपने चाहने वालों को खास अंदाज में बधाई दी है. दरअसल, स्टार बल्लेबाज ने अपने जन्मदिन के शुभअवसर पर अपनी नवजात बेटी का नाम बताया है. राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और नन्हीं बच्ची के साथ एक तस्वीर साझा की है. जिसमें दोनों कपल्स नवजात बेटी को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. सुकून देने वाली तस्वीर को साझा करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ,'

तस्वीर के कैप्शन में ही क्यूट कपल्स ने अपनी बच्ची का नाम भी बताया है. जिसमें लिखा गया है, 'इवाराह/इवारा .' आपको बता दें कि इवाराह का मतलब होता है 'ईश्वर का उपहार'. 

24 मार्च 2025 को पिता बने थे राहुल 

बीते माह 24 मार्च को केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने एक प्यारी से बच्ची को जन्म दिया था. खुशी के इस मौके पर राहुल भी उनके साथ मौजूद थे. जिसकी वजह से उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले से दूर होना पड़ा था. 

चार साल डेट करने के बाद राहुल ने अथिया से की थी शादी 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने एक दूसरे को करीब चार साल डेट करने के बाद 23 जनवरी साल 2023 में शादी की थी. मौजूदा समय में वह एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं. 

आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं राहुल 

फिलहाल केएल राहुल आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं. पिछले साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मैदान में छक्के-चौके लगा रहे हैं. 

Advertisement

जारी सीजन में उन्होंने डीसी के लिए पांच मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच पारियों में 59.50 की औसत से 238 रन निकले हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में मौजूदा समय में वह आठवें पायदान पर काबिज हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन है नए जमाने का युवराज सिंह? जिसकी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया हो रही दीवानी

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article