के एल राहुल- आथिया शेट्टी की शादी की तारीख आई सामने, धोनी और कोहली भी समारोह में रहेंगे मौजूद

के एल राहुल ने हाल ही में नाबाद 64* रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. भारत ने अब तीम मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
के एल राहुल जल्द करेंगे शादी
नई दिल्ली:

स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul -Athiya Shetty to Get Married) 23 जनवरी को बॉलीवुड बाला अथिया शेट्टी से शादी कर सकते हैं. सूत्रों ने एनडीटीवी को इसके बारे में जानकारी दी है. इससे पहले, शनिवार को बीसीसीआई ने भी कहा कि राहुल "पारिवारिक कारणों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी के भी अपने-अपने परिवारों के साथ मौजूद रहने की उम्मीद है.

सुनील शेट्टी ने की थी के एल राहुल की तारीफ

वहीं मई, 2022 में अथिया के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने राहुल के बारे में खुल कर बात की थी. साथ ही आथिया के लिए उन्होंने कहा था कि "वे एक बेटी है, वह कभी ना कभी तो शादी करेंगी. मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की भी शादी हो, जितनी जल्दी हो उतना अच्छा! लेकिन यह उनकी पसंद है. जहां तक ​​राहुल का सवाल है, मुझे लड़का पसंद है. यह उन्हें तय करना है कि वे क्या करना चाहते हैं, क्योंकि समय बदल गया है. मैं चाहता हूं कि वे खुद डिसीजन लें. मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. "पीटीआई की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है.

कपल ने किराए पर लिया है घर

मीडिया रिपोर्टस में ये भी बताया जा रहा है कि इस जोड़े ने मुंबई में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है और जल्द ही साथ रहने वाले हैं. "कपल बांद्रा में कार्टर रोड अपार्टमेंट में समुद्र के सामने वाले 4BHK अपार्टमेंट में एक साथ रहने के लिए तैयार हैं. किराए के अपार्टमेंट की कीमत हर महीने 10 लाख रुपये होगी." अथिया शेट्टी और केएल राहुल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. 

Advertisement

के एल राहुल ने हाल ही में नाबाद 64* रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. भारत ने अब तीम मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

*न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित तीनों भारतीय टीम में केवल ये 4 खिलाड़ी है कॉमन

*जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने जमकर लिए मज़े

*"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

Advertisement

VIDEO: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी हैं कॉमन, चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vaibhav Suryavanshi | सलाम वैभव! Virat और Rohit को चौंकाया: बिहार के लाल का IPL में धमाका | 2 दूनी 4
Topics mentioned in this article