KKR vs SRH: ये ईडेन पर डिकॉक की बैटिंग पर काला जादू किसने करा दिया, क्या हाल हो गया, बाप रे बाप

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: क्विंटन डिकॉक की नाकामी केकेआर के लिए बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025:
नई दिल्ली:

क्रिकेट में ऐसा भी होता है कि कोई खास मैदान किसी बल्लेबाज को बिल्कुल भी रास न आए. और कुछ ऐसा ही लगता है कि केकेआर के ओपनर दक्षिण अफ्रीकी क्विंटन डिकॉक के साथ होता दिख रहा है. ईडन गार्डन में हालिया सालों में जब-जब इस मैदान पर खेले हैं, उनकी बैटिंग का बुरी तरह से दिवाला निकला है. और कुछ ऐसा ही वीरवार को भी सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के साथ भी देखने को मिला. यह लेफ्टी बल्लेबाज को कप्तान कमिंस ने सिर्फ एक के ही निजी योग पर चलता कर दिया. और इसने डिकॉक के रिकॉर्ड को बद से बदतर बना दिया है. 

ईडन पर डिकॉक हुए धड़ाम!

ऐसा लगता है कि डिकॉक की बैटिंग पर ईडेन गार्डन में किसी ने काला जादू करा दिया है! कम से कम आंकड़ों से तो ऐसा ही लगता है. डिकॉक ने इस मैदान पर खेली 8 पारियों में सिर्फ  70 ही रन बनाए हैं. और औसत की हवा कितनी बुरी तरह से निकली है, यह आप इससे समझें कि इन 8 पारियों में उनका औसत 8.75 पर सिमट पर कर गया है.

केकेआर ने खड़ा कर ही दिया चैलेंज

चौथे मैच में खराब  शुरुआत के बावजूद केकेआर हैदराबाद के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा करने में सफल रहा. दोनों ओपनर 16 रन तक पवेलियन लौट गए थे, लेकिन यहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद 1 चौका, 4 छक्के) ने सुर लगाया, तो युवा बल्लेबाज अंगकृष (50 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने इस सुर को और ऊंचाई दी, तो लेफ्टी वेंकटेश अय्यर (60 रन, 29 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने इसे आसमान पर पहुंचा दिया. उनका साथ रिंकू सिंह (32 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पूरा-पूरा साथ दिया, तो केकेआर ने मुश्किल हालात से निकलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 200 का स्कोर खड़ा कर लिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा