KKR vs SRH: 'हमने अपनी गलतियों से...', कप्तान रहाणे ने किया बैटिंग प्लान का खुलासा

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: केकेआर की शानदार जीत में कप्तान अजिंक्य रहाणे की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KKR vs SRH: 'हमने अपनी गलतियों से...', कप्तान रहाणे ने किया बैटिंग प्लान का खुलासा
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: केकेआर की बैटिंग का सुर कप्तान रहाणे ने ही सेट किया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वीरवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के खिलाफ मिली जीत में अगर  वेंकटेश अय्यर (Venaktesh Iyer) की तूफानी पारी और वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी का योगदान रहा, तो इससे शायद ही कोई इनकार करेगा कि शुरुआत में दो  विकेट गिरने के बाद यह कप्तान अजिंक्य रहाणे के 27 गेंदों पर 38 रन ही थे, जिसने अगले बल्लेबाजों के लिए आक्रामक सुर सेट किया. 

रहाणे ने कहा 'वास्तव में हमारे लिए यह मैच बहुत ही अहम था. हम भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. जब हमारे शुरुआती दो विकेट जल्द ही गिर गए, तो हम शुरुआती 6 ओवरों में स्थिति को मजबूत करना चाहते थे. हम इसी इरादे के साथ खेले, लेकिन प्लान यही था कि क्रिकेट शॉट खेले जाएं.और जब हमारे हाथ में विकेट हों, तो निचले क्रम में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो हमें ज्यादा से ज्यादा रन दे सकते हैं' 

उन्होंने कहा, 'मैं बल्लेबाजी डिपार्टमेंट से खुश हूं. पिछले दो मैचों में हम उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन हमने अपनी गलतियों से बहुत ही ज्यादा सीखा. हैदराबाद के खिलाफ खेला  गया मुकाबला बतौर बल्लेबाजी इकाई हमारे लिए एक बड़ा उदाहरण है'. रहाणे बोले,'रिंकू और वेंकटश के रूप में हमारे पास बल्लेबाज हैं, जो शानदार शॉट खेल सकते हैं. रमनदीप डगआउट में थे, तो मोइन अली भी तैयार थे.' 

Advertisement

केकेआर कप्तान ने कहा, 'कुल मिलाकर अपनी रणनीति 15 ओवर तक सामान्य रूप से खेलकर आखिरी पांच ओवरों में बड़े शॉट लगाने का था. शुरुआत में हमने सोचा कि इस पिच पर 170-180 का स्कोर अच्छा रहेगा. वहीं, यहां धीमी गेंद टप्पा खाने के बाद रुककर आ रही थीं. हमारे पास तीन स्तरीय स्पिनर थे. दुर्भाग्यवश मोइन बॉलिंग नहीं कर सके. सुनील और वरुण ने शानदार बॉलिंग की, तो श्रेय वैभव और हर्षित को भी जाता है.' 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi In Bikaner: पीएम मोदी ने Operation Sindoor पर की बात तो नारों से गूंज उठा पूरा मैदान | Army