KKR vs RCB: पहले ही मैच में कप्तान रजत पाटीदार की बड़ी गलती पड़ी आरसीबी को पड़ी भारी, प्रबंधन भी चूक गया

Rajat Patidar: रजत पाटीदार को बतौर कप्तान रणनीति और खासकर मैदान पर अपने फैसलों को लेकर बहुत ही ज्यादा सजग रहना होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KKR vs RCB, 1st Match: रजत पाटीदार को अपनी कप्तानी को लेकर और गंभीर होना होगा
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में केकेआर और आरसीबी (kkr vs rcb) के बीच मुकाबले में पहली पाली में कोलकाता के बल्लेबाज खासकर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने तूफानी बल्लेबाजी कर दिखाया कि यह टूर्नामेंट कैसा होने जा रहा है. वहीं, पहली पाली में यह भी साबित हो गया कि आरसीबी नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar's big mistake) के लिए आगे बहुत ही मुश्किल राह होने जा रही है. कप्तानी मिलने से पाटीदार बहुत आनंदित और लुत्फ उठाते हुए तो दिखे, तो वहीं उनकी दो बड़ी गलतियां सामने आ गईं. इसमें एक गलती के लिए तो प्रबंधन को दोष दिया जा सकता है, लेकिन जो गलती पाटीदार ने मैदान पर की, वह उन्हें मुकाबले में भारी भी पड़ सकती है.

1. भुवनेश्वर कुमार को क्यों बाहर बैठाया गया?

आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को इस साल 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम पर खरीदा है, लेकिन उन्हें पहले ही मैच में डगआउट में बैठाना बड़ा सवाल खड़ा कर गया? यह सही है कि  पिच स्पिनरों की मददगार थी, लेकिन युवा रसिक सलाह की जगह कहीं अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को खिलाना बहुत ही ज्यादा बेहतर होता. सलाम ने 3 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन बहुत ही अजीब सी बात है कि आप इतना महंगा खिलाड़ी लेकर आते हो और पहले ही मैच से उसे बाहर बैठा देते हो. यह बहुत कुछ आरसीबी का हाल बयां करने के लिए काफी है? बहरहाल, मानो यही गलती काफी नहीं थी. 

3. रजत पाटीदार की बड़ी गलती

बेंगलुरु के पहले ही ओवर में डिकॉक का विकेट मिल गया, लेकिन साफ था कि पाटीदार पहले से ही इस रणनीति के  साथ उतरे हैं कि पावर-प्ले के शुरुआती ओवर अलग-अलग गेंदबाजों से कराए जाएंगे. लेकिन उनसे गलती यह हो गई कि उन्होने युवा रसिक सलाम को चौथा ओवर थमा दिया. इस ओवर में रहाणे ने दो छक्के जड़ते हुए ओवर में 16 रन लिए, तो मानो पावर-प्ले ही नहीं, बल्कि पारी का भी सुर केकेआर ने साध लिया. अगले दो ओवरों में भी रहाणे ने मार मारी और पावर-प्ले के स्कोर में 6 ओवरों में ही स्कोर 60 हो गया. और गलती बना रसिक सलाम को चौथा ओवर देना. देखते हैं कि आगे पाटीदार कैसे फैसले लेते हैं, लेकिन उन्हें और गंभीर होना होगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की हुई मौत