Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मुकाबले से होने जा रहा है. करोड़ों फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि मेन्टॉर, कोच से लेकर खिलाड़ी बदल गए हैं. ऐसे में यह पुरानी आरसीबी नहीं है, जिसे केकेआर हल्के में लेने की हिमाकत कर सकता है.
फैंस इस बात का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि पहले मैच में दोनों टीमों की फाइनल XI क्या होगी. सभी अपनी इलवेन चुन रहे हैं. अपने सपनों की टीम पर दांव लगा रहे हैं. चलिए हमारे सूत्रों ने कोलकाता से खिलाड़ियों की सूची भेजी है, जो पहले मैच में ईडेन गार्डन में नजर आ सकते हैं
केकेआर: 1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान) 2.सुनील नरेन 3. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) 4. अंगक्रिश रघुवंशी 5. वेंकटेश अय्यर 6. रिंकू सिंह 7. आंद्रे रसेल 8. रमनदीप सिंह 9. वरुण चक्रवर्ती 10. 11. स्पेन्सर जॉनसन/नॉर्किया 12. वैभव अरोड़ा
आरसीबी: 1. रजत पाटीदार (कप्तान) 2. फिल सॉसल्ट 3. विराट कोहली 4. देवदत्त पडिक्कल 5. लियम लिविंगस्टोन 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 7. टिम डेविड 8. क्रुणाल पंड्या 9. भुवनेश्वर कुमार 11. जोश हेजलवुड 11. यश दयाल 12 स्वप्निल सिंह/मोहित राठी/रसिख सलाम