KKR vs PBKS: प्रभसिमरन और प्रियांश का पावरफुल अंदाज, केकेआर के हिस्से अनचाहा रिकॉर्ड, 17 साल में पहली टीम बनी

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: प्रियांश और प्रभसिमरन ने केकेआर के बॉलरों का बुरी तरह बैंड बजाते हुए पहले विकेट के लिए 1222 रन की साझेदारी की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: प्रभसिमरन और प्रियांश ने केकेआर के बॉलरों की बखिया उधेड़ कर रख दी
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के जारी सीजन में अगर तमाम पंडित पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह (Prahbhsimran Singh) और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को मेगा इवेंट की सबसे तूफानी ओपनिंग जोड़ी बता रहे हैं, तो गलत नहीं कह रहे. इस बात को इन दोनों ने शनिवार को इडेन गार्डन में घरेलू केकेआर (KKR vs PBKS) के खिलाफ बखूबी साबित किया. साथ ही, यह भी बताया कि यह तूफानी ही नहीं, बल्कि पावरफुल ओपनिंग जोड़ी भी है. इन दोनों ने पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में मिलकर 56 रन जोड़ दिए. यह ऐसी कोई स्पेशल बात नहीं है, जो पहली बार हुई है. अनेकों मैचों में न जाने कितनी बार पावर-प्ले में इतने रन जोड़े गए हैं, लेकिन जो बात स्पेशल रही, वह था पंजाब किंग्स का पावर-प्ले के दौरान एक भी विकेट न गंवाना. और इसी बात ने केकेआर के माथे पर कलंक लगा दिया. 

इस सीजन में पहली बार 

मेगा इवेंट में के इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ, जब पंजाब टीम के दोनों ओपनर पावर-प्ले में बरकरार रहे. छह ओवर का खेल खत्म होने के बाद प्रभसिमरन का स्कोर 23 गेंदों पर 27 रन था, तो प्रियांश तूफानी तेवरों के साथ 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन पिछले 17 सालों में केकेआर के साथ ऐसा चौथी बार हुआ, जब उसके गेंदबाज शुरुआती छह ओवरों में एक भी विकेट नहीं चटका सके. 

केकेआर बनी पहली टीम

इसी के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसके हिस्से में सबसे ज्यादा बार पावर-प्ले में विकेट न चटकाने का अनचाहा रिकॉर्ड आ गया है. पिछले 17 साल में ऐसा चौथी बार हुआ, जब नाइट राइडर्स के गेंदबाज शुरुआती छह ओवरों में कोई भी विकेट नहीं ले सके. निश्चित तौर पर यह फिलहाल बताता है कि केकेआर के पास वैसे गेंदबाजों का अभाव है, जो टीम को शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर दे सकें. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सरकार ने 48 Resort, कई पर्यटन स्थल किये बंद, घाटी में कड़ी हुई सुरक्षा
Topics mentioned in this article