KKR vs DC: कुलदीप यादव ने लगाई दहाड़, कहा- अब असफलता से डरता नहीं हूं

दिल्ली कैपिटल्स की जीत में फिर से अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि वह अब मानसिक रूप से मजबूत गेंदबाज बन गये हैं और असफलता से घबराते नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
डीसी के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव
मुंबई:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत में फिर से अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि वह अब मानसिक रूप से मजबूत गेंदबाज बन गये हैं और असफलता से घबराते नहीं हैं. कुलदीप की अपनी पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 146 रन बनाये जिसके जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाये. कुलदीप ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

मैन ऑफ द मैच कुलदीप ने मैच के बाद कहा, ‘‘अब मैं बेहतर और मानसिक रूप से मजबूत गेंदबाज़ बन गया हूं. आप जिन चीजों का सामना कर लेते हो तो फिर उनसे डरते नहीं हो. मुझे अब असफल होने का कोई डर नहीं है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सत्र है. मैं अपनी क्षमता और कौशल पर विश्वास कर रहा हूं और अपने खेल का आनंद ले रहा हूं.''

भारत के इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है एक IPL सीजन में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' पाने का रिकॉर्ड

Advertisement

कुलदीप ने इसके साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले उनके साथी युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलने वाली ‘पर्पल कैप' हासिल करें. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और चहल के बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. उसने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया है. वह मेरे बड़े भाई जैसा है और जब मैं चोटिल भी था तब भी उसने मेरा साथ दिया. मैं दिल से चाहता हूं कि वह (चहल) पर्पल कैप जीते क्योंकि पिछले चार वर्षों में उसने बढ़िया गेंदबाज़ी की है.''

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा के बीच में दो रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से उनकी पेशानी पर बल आ गये थे. पंत ने कहा, ‘‘लगातार विकेट गंवाने के बाद हम चिंता कर रहे थे लेकिन हमें लगा कि अगर हम मैच को आखिर तक लेकर जाएंगे तो हमें जीत मिलेगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी अंक तालिका नहीं देख रहे हैं. हमारी नजर अगले मैच पर हैं. मैं चाहता हूं कि हम अपनी रणनीति पर टिके रहें.''

Advertisement

काउंटी क्रिकेट में शाहीन अफरीदी का कहर, हैट्रिक लेते-लेते रह गए, देखें Video

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कम स्कोर बनाया था जिसका बचाव करना आसान नहीं था. अय्यर ने कहा, ‘‘हमने शुरू में धीमी बल्लेबाज़ी की. गेंद रुककर आ रही थी लेकिन इस पिच पर यह स्कोर छोटा था. हमें देखना होगा कि हम कहां ग़लतियां कर रहे हैं. हमारी सलामी जोड़ी तय नहीं हो पा रही जो हमारे लिये चिंता का विषय है.''उन्होंने कहा, ‘‘हम अब ज़्यादा बदलाव नहीं कर सकते. हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे. अगले पांच मैच में हमें बेहतर और आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा. तैयारी अच्छी हो रही है लेकिन खिलाड़ियों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |
Topics mentioned in this article