Rishabh Pant:"ऐसे कैसे बात बनेगी T20 विश्व कप में...", बिशप ने पंत को लेकर कह दी बड़ी बात, फैंस भड़के

Rishabh Pant: टी20 विश्व कप टीम में भले ही पंत का चयन औपचारिकता भर हो, लेकिन उनको लेकर सवाल तो बड़ा हो चला है..वह फंसते दिख रहे हैं, इयान बिशप जैसे दिग्गज भारी-भरकम सवाल उठा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: विश्व कप टीम में चयन की औपचारिता के बावजूद ऋषभ पंत सवालों के घेरे में हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वापसी की कगार पर  खड़े ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अभी तक प्रदर्शन खासा "उतार-चढ़ाव" वाला रहा है. या तो वह बहुत ज्यादा धीमे रहे हैं या फिर बहुत ज्यादा तूफानी! उनकी बैटिंग में वह सेकेंड गीयर" पूरी तरह गायब रहा है, जिसकी जरुरत विंडीज की पिचों पर बहुत ज्यादा पड़ सकती है. सोमवार को केकेआर ने दिल्ली को आासनी से 7 विकेट से हराकर उसका प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो टीम बनने के लक्ष्य पर जोरदार प्रहार किया. इससे इतर ऋषभ पंत इस मुकाबले में फिर फंसते दिखाई पड़े. वह 20 गेंदों पर केवल 27 रन ही बना सके, तो स्पिनरों की थोड़ी मददगार पिच पर वह धीमे गेंदबाजों के खिलाफ फंसते हुए दिखाई पड़े, तो यह विश्व कप (T20 World Cup 2025) के लिए टीम चयन से पहले फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और इन प्रशंसकों ने फैंस जमकर खोरी खोटी सुनाई. वहीं, विंडीज के पूर्व दिग्गज और कमेंटटर इयान बिशप ने पंत के लिए ऐसा कह दिया है, जो सेलेक्टरों को भी चिंतित कर देगा.  जाहिर है अब यह तुलना तो होनी है.

जाहिर है कि जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो ऐसे गंभीर कमेंट आएंगे और समीक्षा तो होगी ही होगी 

Advertisement

साफ-साफ सुन लें कि इयान बिशप क्या बोल रहे हैं. बात बहुत ही पते की कही है

Advertisement

अब ऐसे ताने भी सुनन पड़ेंगे ही पड़ेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vinod Kambli के लिए फरिश्ता बने ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, हर महीने देंगे 30 हजार की आर्थिक मदद