IPL 2025: अजिंक्य रहाणे का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में ये कारनामा कर विराट-धोनी-डिविलियर्स के क्लब में मारी एंट्री

Ajinkya Rahane Five Thousand IPL Runs KKR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ केकेआर के कप्तान रहाणे ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajinkya Rahane Five Thousand IPL Runs KKR vs CSK

Ajinkya Rahane Five Thousand IPL Runs KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 5,000 रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्नई के खिलाफ मात्र 31 रन बनाते ही केकेआर के कप्तान ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. अपने आईपीएल करियर में अब तक रहाणे ने 197 मैचों और 182 पारियों में 30.71 की औसत वह लीग में अब तक के नौवें सबसे ज़्यादा 5015 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस सीज़न में 11 पारियों में रहाणे ने 36.33 की औसत और 146 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक और 61 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. वह इस सीज़न में टीम के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

अपने पूरे करियर के दौरान रहाणे ने मुंबई इंडियंस (2008-10), राजस्थान रॉयल्स (2011-15, 2018-19), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016-17), दिल्ली कैपिटल्स (2020-21), चेन्नई सुपर किंग्स (2023-24) और केकेआर (2022, 2025-आगे) का प्रतिनिधित्व किया है. मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में रहाणे ने 18.50 की औसत, 105.71 के स्ट्राइक रेट और एक अर्द्धशतक के साथ 148 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62* रहा.

आरआर के साथ सात सीज़न लंबा रहाणे का कार्यकाल निश्चित रूप से उनका सर्वश्रेष्ठ है, जिसमें उन्होंने 34.27 की औसत से 2,810 रन बनाए हैं. उन्होंने 93 पारियों में दो शतक और 17 अर्द्धशतक के साथ 122.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105* रहा.

Advertisement

आरपीएस के साथ रहाणे ने 30 मैचों और पारियों में 33.15 की औसत और 122.79 की स्ट्राइक रेट से 862 रन बनाए. उन्होंने टीम के लिए आठ अर्द्धशतक बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रहा. इसमें 2017 में एमआई के बाद उपविजेता बनना भी शामिल है.

Advertisement

डीसी के साथ उनका कार्यकाल उल्लेखनीय नहीं रहा, क्योंकि वे 11 मैचों और नौ पारियों में केवल 121 रन ही बना सके, जिसमें उनका औसत 13.44 का खराब रहा, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रहा, जो उनका एकमात्र अर्धशतक था.

Advertisement

5,000 आईपीएल रन क्लब में अन्य खिलाड़ी हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार विराट कोहली (8,509), मुंबई इंडियंस (MI) के आइकन रोहित शर्मा (6,928), भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (6,769), ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर (6,565), CSK के दिग्गज सुरेश रैना (5,528), पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान एमएस धोनी (5,406 रन), दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के आइकन एबी डिविलियर्स (5,162) और भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (5,064 रन).

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let