ब्रेंडन मैकुलम ने कहा यह दशक इस खिलाड़ी के नाम रहेगा, 'कल का सुपरस्टार है और अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है'

केकेआर के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं . हमें कहीं से शुरूआत करनी है और वह कल है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया भर में उसका काफी सम्मान है और अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है .

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा.  उन्हें दो बार की चैम्पियन टीम का कप्तान बनाया गया है .
नई दिल्ली:

इस बार आईपीएल (IPL) एकदम नए रंगरूप में सबके सामने आ रही है. कुछ नए खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका  मिल रहा है. इस बार भी हर बार की तरह कुछ युवा इस लीग से स्टार बनकर निकलेंगे. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच में होने वाला है. दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन केकेआर के लिए पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

यह पढ़ें- IPL की शुरुआत से पहले मिलिए सभी 10 टीमों के कप्तान से, 3 पहली बार कर रहे हैं कप्तानी

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कोच और पहले इसी टीम के  खिलाड़ी रह चुके ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुक्रवार को कहा कि उनके नये कप्तान श्रेयस अय्यर के भीतर टीम का ‘दशक का खिलाड़ी' बनने के सारे गुण मौजूद हैं . दिल्ली को 2020 में आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा.  उन्हें दो बार की चैम्पियन टीम का कप्तान बनाया गया है .

Advertisement

यह भी पढ़ें- TWEET करना पड़ा delete, RR की सोशल मीडिया टीम ने बनाया था संजू सैमसन का मजाक, लिया गया एक्शन

Advertisement

मैकुलम ने कहा ,‘‘वह केकेआर के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं . हमें कहीं से शुरूआत करनी है और वह कल है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया भर में उसका काफी सम्मान है और अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है . उसके भीतर खेल का सुपरस्टार बनने के गुण है और मुझे उसके साथ काम करने का बेताबी से इंतजार है .''

Advertisement

न्यूजीलैंड के इस पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि वह काफी रोमांचित हैं कि अय्यर भी आक्रामक मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं.  उन्होंने कहा ,‘‘ हम दोनों की खेल को लेकर मानसिकता एक सी है . हम सभी मिलकर यह सफर तय करेंगे और सिर्फ नतीजे ही नहीं बल्कि निवेश पर फोकस होगा .''

Advertisement

धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी

Featured Video Of The Day
Birbhum Violence: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों में हिंसक झड़प, 17 March तक बंद रहेगा Internet