"दिमाग के साथ शाहिद अफरीदी...", नवजोत सिंह सिद्धू ने केकेआर के इस खिलाड़ी के लिए ऐसा कहकर मचाई खलबली

Navjot Singh Sidhu On Shreyas Iyer, हैदराबाद के खिलाफ मैच में रसेल ने आतिशी बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. रसेल ने 25 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर ही केकेआर की टीम 208 रन बना पाने में सफल रही थी. केकेआर के रसेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navjot Singh Sidhu का बयान वायरल

Navjot Singh Sidhu On Shreyas Iyer: 10 साल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू  ने आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. कमेंट्री का अंदाज नवजोत सिंह सिद्धू  का काफी वायरल होते रहता है. अब नवजोत सिंह सिद्धू  ने एक ऐसी बात की है जो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को भारत का शाहिद अफरीदी करार दे दिया है लेकिन एक नए ट्विस्ट के साथ. 

नवजोत सिंह सिद्धू  ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा है कि श्रेययर दिमाग के साथ शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, "श्रेयस अय्यर एक बुलडोजर की तरह हैं. वह मुझे एक बेहतर शाहिद अफरीदी की याद दिलाते हैं.. बेहतर दिमाग वाला अफ़रीदी. वह परिस्थिति के अनुरूप ढल जाता है."

इसके अलावा सिद्धू ने पंत को लेकर भी बात की और कहा, "ऋषभ पंत, मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.. क्योंकि उनका अपना स्टाइल है. आपके अपने रोल मॉडल हो सकते हैं. लेकिन उनका अपना अंदाज ही उन्हें सबसे अनोखा बनाता है. उनके स्वीप, उनके पुल और इंग्लैंड में ऊपर खेलना.. चोट से उबरकर आईपीएल में खेलना सराहनीय ."

बता दें कि केकेआर ने अपनी पहले मैच में हैदराबाद को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. हैदराबाद के खिलाफ मैच में केकेआर के कप्तान अय्यर 2 गेंद खेलने के बाद बिना रन बनाए आउट हुए थे. भले ही अय्यर स्कोर नहीं कर सके लेकिन केकेआर की  टीम को शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही केकेआर ने अपना खाता खोल लिया है.

हैदराबाद के खिलाफ मैच में रसेल ने आतिशी बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. रसेल ने 25 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर ही केकेआर की टीम 208 रन बना पाने में सफल रही थी. केकेआर के रसेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था 

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar