OMG! इस गेंदबाज ने 2 ओवर में लिए दो हैट्रिक, क्रिकेट जगत चौंका

यूनाइटेड किंगडम के क्लब क्रिकेटर किशोर कुमार साधक ने दो ओवरों में लगातार दो हैट्रिक लेते हुए सबको हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kishor Kumar Sadhak
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिकेट के टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स में किशोर कुमार साधक ने दो ओवरों में लगातार दो बार हैट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड बनाया.
  • किशोर कुमार साधक ने कुल छह ओवरों में 20 रन खर्च कर छह विकेट लिए, जिसमें पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया.
  • उन्होंने पॉल केंड्रिक, चिरन रेड्डी, जैक विन्न, पैरी मिन्हास और डायलन कार्टर को क्लीन बोल्ड किया और एक बल्लेबाज को कैच आउट कराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

क्रिकेट के खेल में अगले पल क्या हो जाए. इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है. यहां एक ओवर में आपको लगातार छह छक्के भी देखने को मिल सकते हैं और यही ओवर बिना किसी रन के भी गुजर सकता है. मगर क्रिकेट के मैदान में एक गेंदबाज को लगातार अपने दो ओवरों में हैट्रिक लेन का मौका अबतक नहीं मिला था. मगर यह करिश्मा भी अब हो चुका है. टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स का एक मुकाबला पांच जुलाई 2025 को इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब और केसग्रेव के बीच खेला गया. जहां कोलचेस्टर की तरफ से शिरकत करते हुए यूनाइटेड किंगडम के क्लब क्रिकेटर किशोर कुमार साधक प्रचंड लय में नजर आए. यहां उन्होंने अपने दो ओवरों में लगातार दो बार हैट्रिक लेते हुए सबको हैरान कर दिया.

20 रन खर्च कर चटकाए छह विकेट

मैच के दौरान यूके स्थित इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब के लिए बतौर स्पिनर शिरकत करने वाले किशोर कुमार साधक ने इस मुकाबले में कुल छह ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 20 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

पांच बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

केसग्रेव के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने कुल पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. जिसमें पॉल केंड्रिक, चिरन रेड्डी, जैक विन्न, पैरी मिन्हास और डायलन कार्टर का नाम शामिल है. इसके अलावा उन्होंने जेक थॉम्पसन को अर्जुन प्रभु के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को मिली जीत

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो केसग्रेव की तरफ से इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की टीम को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे उन्होंने 21 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया.

Advertisement

गेंदबाजी में कहर ढाने वाले साधक बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए कारगर साबित हुए. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 14 रनों की पारी खेली.

Advertisement

जीत के बाद साधक का बयान

बीबीसी एसेक्स के कार्यक्रम अराउंड द विकेट में साधक ने उस पल के बारे में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, 'जब मैंने देखा कि अंतिम खिलाड़ी आउट हो गया है. उसके बाद मेरी खुशी का पैमाना सातवें आसमान पर था. वह काफी अद्भुत पल था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'सीने पर गोली...', गौतम गंभीर को लेकर इरफान पठान ने कहा कुछ ऐसा, सुर्खियों में आ गए पूर्व ऑलराउंडर

Featured Video Of The Day
Nimisha Priya: यमन में केरल की नर्स को फांसी, भारत बचा पाएगा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article