खुशदिल शाह का विस्फोट, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज

Khushdil Shah, Fastest 50 vs New Zealand In ICC Champions Trophy: खुशदिल शाह चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khushdil Shah

Khushdil Shah, Fastest 50 vs New Zealand In ICC Champions Trophy: खुशदिल शाह जरुर आज (19 फरवरी 2025) अपनी टीम पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए. मगर कराची में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफी में खुशदिल शाह (69) न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किसी और को नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को पछाड़ा है. कुक ने साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ में 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं खुशदिल शाह ने आज महज 38 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए यह खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. 

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिवंगत ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स का नाम आता है. साइमंड्स ने साल 2024 में कीवी टीम के खिलाफ द ओवल में 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे. 

चौथे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर काबिज हैं. बटलर ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

खास लिस्ट में पांचवें स्थान पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टेयर कैंपबेल का नाम आता है. कैंपबेल ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ढाका में 43 गेंदों में 50 रन बनाए थे. 

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 50 रन (गेंदों के हिसाब से)

38 गेंद - खुशदिल शाह (पाकिस्तान) - कराची - 2025
39 गेंद - एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - कार्डिफ - 2013
40 गेंद - एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया) - द ओवल - 2004
41 गेंद - जोस बटलर (इंग्लैंड) - कार्डिफ - 2017
43 गेंद - एलिस्टेयर कैंपबेल (जिम्बाब्वे) - ढाका - 1998

यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने की ऐसी टुक टुक, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड, इससे तो भागते हैं सभी बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज
Topics mentioned in this article