India Vs England: चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 227 रनों से हरा दिया. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब 1-0 से आगे हो गया है. जो रूट को उनकी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद पूरा इंग्लैंड खुश है. इंग्लैंड क्रिकेट पंडित ट्वीट कर अपनी राय दे रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पीटरसन ने अपने ही अंदाज में हिन्दी में ट्वीट किया है जिसपर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट किया और लिखा, 'इंडिया, याद है मैंने पहले भी चेतावनी दी थी कि इतना जश्न न मनाएं, जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.' बता दें कि पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत पर ट्वीट किया था और लिखा था कि, 'इंडिया, ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि यह सभी बधाओं के खिलाफ हासिल हुई है, लेकिन असली टीम को कुछ हफ्तो के बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर पर. सतर्क रहें. 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनानें से सावधान रहे.'
बता दें कि भारत की टीम का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 192 रन पर आउट हो गई. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का यह रनों के हिसाब से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.