IND vs ENG: 'रोहित और विराट कोई...' वनडे सीरीज से पहले केविन पीटरसन के बयान ने मचाई खलबली

Kevin Pietersen on Rohit and Virat; IND vs ENG: कोहली और रोहित दोनों ही फॉर्म से जूझ रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरु होगा वनडे सीरीज मुकाबला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kevin Pietersen on Rohit and Virat IND vs ENG ODI

Kevin Pietersen on Rohit and Virat; IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मंगलवार को कहा कि खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा (Kevin Pietersen on Rohit and Virat Kohli Form) काफी सहानुभूति के हकदार हैं, क्योंकि वे "रोबोट नहीं हैं" और किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन में किस तरह की खुशी दी. कोहली और रोहित दोनों ही फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार के बाद, रिटायरमेंट की मांग और तेज हो गई है.

पीटरसन ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, "यह सही नहीं है. आप किसी ऐसे व्यक्ति से कैसे कह सकते हैं जिसने इतने रन बनाए हैं, उसे रिटायर हो जाना चाहिए? हां, यह एक चर्चा है और यह एक ऐसा विषय है जिसे मैं समझता हूं, मैं इसे समझता हूं, लेकिन वे इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं." पीटरसन का ब्रिटिश मीडिया के साथ प्यार-नफरत का रिश्ता था और वह अच्छी तरह जानते हैं कि दोनों सितारे कैसा महसूस करते हैं.

"मेरे करियर में भी बिल्कुल ऐसी ही चुनौतियाँ रही हैं, ऐसा होता है. रोहित और विराट रोबोट नहीं हैं. वे हर बार बल्लेबाज़ी करते समय शतक नहीं बना लेते. हो सकता है कि उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब रहा हो. क्या इससे वे बुरे इंसान बन जाते हैं? नहीं. क्या इससे वे बुरे क्रिकेटर बन जाते हैं? बिल्कुल नहीं," उन्होंने कहा. वो चाहते हैं कि क्रिकेट प्रेमी समझें कि सितारे भी इंसान होते हैं.

"आपको लोगों को समझने की ज़रूरत है, ये लोग इंसान हैं. आप उन्हें अभी बांस देते हैं, लेकिन उनके करियर के अंत में, आप पीछे देखते हैं कि जब वे खेलते थे तो आपको कैसा महसूस होता था? उन्होंने लोगों को खुश किया." "यह सब आँकड़ों के बारे में नहीं है. यह सब जीतने या हारने के बारे में नहीं है, और आप अपना करियर वैसे ही खत्म करते हैं जैसे मैंने किया, लोग मुझसे बात करते हैं कि जब मैं खेलता था तो उन्हें कैसा महसूस होता था." पीटरसन ने आगे कहा, "विराट लोगों को अद्भुत महसूस कराता है. रोहित लोगों को अद्भुत महसूस कराता है, इसलिए उनका जश्न मनाया जाना चाहिए, वे 36, 37 या 38 साल की उम्र तक पहुँचते हैं. मुझे हमेशा लगता है कि इस तरह के खिलाड़ियों का जश्न मनाया जाना चाहिए."

Featured Video Of The Day
1 April 2025 से Income Tax Slab सहित होने जा रहे ये बड़े Changes! आपकी जेब पर क्या असर? | Budget 2025