Kevin Pietersen react on Virat Kohli : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया. इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे. कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने पहले दिन पदार्पण करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था. इसके परिणामस्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया. इसके अलावा ऑस्ट्र्रेलियाई मीडिया विराट कोहली को पीछे पड़े गया है और तरह के तरह के आर्टिकल निकालकर किंग कोहली को मजाक बना रहा है.
वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विराट कोहली को सपोर्ट किया है. पीटरसन का मानना है कि कोहली के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की चर्चा विश्व क्रिकेट में हो रही है. पीटरसन ने अपने पोस्ट में लिखा, "विराट की वजह से ऑस्ट्रेलिया स्टेडियम थिएटर बने हुए हैं. कल्पना कीजिए शोमैन (विराट) के बिना ये मुकाबले कितने बोरिंग होंगे और उन्होंने अपने करियर में रनों के दम पर सब कुछ कमाया है. कई लोग अपने सफल इंटरनेशनल करियर का अंत उनकी उपलब्धियों के 1/4 हिस्से के साथ करेंगे."
पीटरसन के पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि मेलबर्न में भारत की पहली पारी के दौरान कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये. ऐसे में जब वो ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए ‘टनल' में दाखिल हुए तो एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं, जिसकी एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े, यह 36 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे.