विराट कोहली के अचानक से टेस्ट संन्यास को लेकर हैरत में हैं केविन पीटरसन, ऐसे रिएक्ट कर मचाई हलचल

Kevin Pietersen on Virat Kohli Retirement: टेस्ट क्रिकेट (Virat Kohli Test Retirement) से संन्यास की घोषणा की जिससे खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kevin Pietersen on Virat Kohli Test Retirement

Virat Kohli Retirement : विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट (Virat Kohli Test Retirement) से संन्यास की घोषणा की जिससे खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया. वह अब केवल वनडे में खेलेंगे.26 साल कोहली ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं. बता दें कि कोहली के अचानक टेस्ट रिटायरमेंट ने पूर्व दिग्गजों को चौंका कर रख दिया है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन कोहली के रिटायरमेंट पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. पीटरसन ने जिस तरह से रिएक्ट किया है, उसकी चर्चा हो रही है. (Virat Kohli Retirement Highlights)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज (Kevin Pietersen on Virat Kohli) ने सिर्फ विराट लिखा और और प्रश्नवाचक चिन्ह लगाकर सवाल भी पूछने की कोशिश की है, वहीं, हरभजन सिंह ने भी कोहली के रिटायरमेंट पर अपनी हैरानी जताई है. भज्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, क्यों क्यों क्यों रिटायरमेंट? (Harbhajan Singh on Virat Kohli)

Advertisement

Virat?!?! 😱😱😱😱😱😱😱😱

— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 12, 2025

दूसरी ओर कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट की बात कही है. कोहली ने लिखा, ‘जब मैं खेल के इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है."

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस दौरान खेलते हुए देखा. ''. उनके संन्यास के साथ ही टेस्ट प्रारूप से भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर होना जारी है. रविचंद्रन अश्विन (दिसंबर में) और रोहित शर्मा (पिछले सप्ताह) भी इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं.

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी
Topics mentioned in this article