IND vs ENG: 'अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को...', वरुण चक्रवर्ती के ODI टीम शामिल किए जाने पर केविन पीटरसन का बयान वायरल

Kevin Pietersen on Varun Chakaravarthy, भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे में भी वरुण को शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG: 'अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को...', वरुण चक्रवर्ती के ODI टीम शामिल किए जाने पर केविन पीटरसन का बयान वायरल
Kevin Pietersen on Varun Chakaravarthy

Kevin Pietersen on Varun Chakaravarthy: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज  (IND vs ENG, 1st ODIs) के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को शामिल किए जाने को ‘शानदार फैसला' करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि मेहमान टीम लंबे प्रारूप में दाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में 14 विकेट चटकाए और भारत की 4-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद उन्हें बृहस्पतिवार से नागपुर में शुरू हो रही सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया. पीटरसन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘इंग्लैंड के बल्लेबाज वनडे में चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वे क्रीज पर अधिक समय बिता सकते हैं, यह लंबा प्रारूप है, हर गेंद पर शॉट खेलना जरूरी नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि  वरुण को टीम में शामिल करना एक बेहतरीन फैसला है.''

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण ने शानदार गेंदबाजी की थी और 14 विकेट लेने में सफल रहे थे. वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. अब वरुण वनडे टीम में शामिल किए गए हैं. वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि वरुण का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी किया जा सकता है. 

वनडे सीरीज में भारतीय टीम तीन मैच खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. वरुण के वनडे में शामिल किए जाने के बाद अब ये भी कयास लग रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वरुण को टीम में शामिल किया जाएगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव 12 फरवरी तक किया जा सकता है. ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला करता है. 

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Team Squad) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद, शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf