10 days ago

IND vs AFG Weather Update Live: अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए मैचों में न्यूयॉर्क की चुनौतीपूर्ण पिच पर भारत अपराजित रहा. अब भारत टूर्नामेंट के अगले दौर यानी सुपर-8 चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को मैदान में उतरेगा. भारतीय टीम में सबकी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) पर होगी. वहीं, अफगानिस्तान गेंदबाज फजलहक फारूकी से अपनी उम्मीदें लगाए बैठा होगा. टीम इंडिया इन दिनों सुपर-8 राउंड के पहले मुकाबले के लिए बारबाडोस में मौजूद है. भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG T20 WC 2024 Weather Update) मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारबाडोस में दोपहर के समय कुछ वर्षा हो सकती है.

Jun 20, 2024 19:08 (IST)

Jun 20, 2024 18:38 (IST)

IND vs AFG Weather Update Live:

भारत बनाम अफ़गानिस्तान, टी20 विश्व कप 2024: हर घंटे मौसम की रिपोर्ट

10:00 AM - बारिश की 0% संभावना

11:00 AM - बारिश की 0% संभावना

12:00 PM - बारिश की 1% संभावना

1:00 PM - बारिश की 7% संभावना

2:00 PM - बारिश की 7% संभावना

3:00 PM - बारिश की 7% संभावना

Advertisement
Jun 20, 2024 18:38 (IST)

IND vs AFG Weather Update Live:

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल 

एक्यूवेदर के अनुसार, बुधवार को बारबाडोस में बारिश की 25% संभावना बनी हुई है. जबकि सुबह का मौसम ज़्यादातर साफ़ है, स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे के आसपास मैदान पर कुछ बारिश होने की उम्मीद है. भारत और अफ़गानिस्तान के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे मुक़ाबला होने वाला है, इसलिए खेल के दूसरे हाफ़ में बारिश की वजह से व्यवधान की उम्मीद है.

Topics mentioned in this article