34 साल के केमार रोच (Kemar Roach) ने काउंटी क्रिकेट में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने शायद स्विंग गेंदबाजी के नए आयाम स्थापित कर दिए हैं. बल्लेबाज क्या जिसने भी यह गेंद देखी उसे कुछ देर के लिए अपनी आखों पर यकीन ही नहीं हुआ. बल्लेबाज की इसमें कोई गलती नहीं थी. बल्लेबाज ने एकदम लाइन में अपना बल्ला रखा लेकिन गेंद ने बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधे विकेट को अपना निशाना बनाया.
दरअसल सरे बनाम वरिकशायर (Surrey vs Warwickshire, County Div 1) के बीच मुकाबले में केमार ने शानदार गेंदबाजी की है. सरे ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में वरिकशायर ने अपने 10 विकेट खोकर 253 रन बनाए. इस पारी में सरे के लिए खेलते हुए केमार को सिर्फ एक ही विकेट मिला लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल ही कर दिया.
दूसरी पारी में सरे के लिए उन्होंने 5 विकेट हासिल किए. अपने स्पैल में उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी करने के बाद 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. सरे को अब इस मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 204 रनों की जरूरत है.