Kavya Maran Angry Reaction After Catch Drop By Harshal Patel: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल (25 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां एसआरएच की टीम को जीत मिली. मैच के दौरान एसआरएच की मालकिन काव्या मारन को हमेशा अपनी टीम का हौसला अफजाई करते हुए पाया गया. कुछ ऐसे भी पल आए जब खिलाड़ियों से मैदान में चूक हुई तो वह निराश हो बैठीं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने ही खिलाड़ी की तरफ से एक कैच टपकाने के बाद काफी निराश नजर आईं.
दरअसल, वायरल हो रही यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर में देखने को मिला था. एसआरएच की तरफ से जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑफ पर एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर यह गेंद सीमा रेखा से बाहर नहीं जा पाई. बाउंड्री लाइन के अंदर तैनात हर्षल पटेल के पास इस दौरान कैच पकड़ने का सुनहरा मौका था. मगर उन्होंने आसान से कैच को टपका दिया. जिसके बाद दर्शकदीर्घा में मौजूद काव्या मारन को काफी निराश देखा गया.
हर्षल पटेल के हाथों मिले इस सुनहरे मौके को हालांकि, रवींद्र जडेजा कुछ खास भुना नहीं पाए. अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 17 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका और एक छक्का की मदद से केवल 21 रन ही बना सके. मैच के दौरान विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कामेंदु मेंडिस ने बोल्ड करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 154 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे एसआरएच की टीम ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni: धोनी ने रच दिया इतिहास, टॉप 5 में केवल दिग्गजों का ही है बोलबाला