Karun Nair: "सब कुछ मेरे..." इतिहास रचने के बाद करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Karun Nair Statement: करूण नायर ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक लगाये और कहा कि आठ साल बाद भारत की जर्सी पहनने का सपना अभी भी उनके भीतर पल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karun Nair: करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Karun Nair on Team India: लंबे इंतजार और करीब तीन साल पहले मायूसी से भरी सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के बाद करूण नायर ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक लगाये और कहा कि आठ साल बाद भारत की जर्सी पहनने का सपना अभी भी उनके भीतर पल रहा है. नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाए. ये वही करूण नायर हैं जिन्होंने तीन साल पहले लिखा था,"डियर क्रिकेट, प्लीज मुझे एक मौका और दे दो."

क्या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें मौका मिलेगा जब चयनकर्ता भारत की वनडे टीम चुनने बैठेंगे ? यह तो समय ही बताएगा लेकिन उन्हें सपना देखने का पूरा हक है. नायर ने पीटीआई से कहा,"भारत के लिए खेलने का सपना हमेशा रहा है. वह सपना अभी भी पल रहा है. हम इसी के लिये खेलते हैं. एकमात्र लक्ष्य देश के लिए खेलना है."

अपने कैरियर में कई उतार चढाव झेल चुके नायर बहुत आगे की नहीं सोचना चाहते. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी वापसी है. मुझे इस लय को जारी रखना है. हर मैच में रन बनाने हैं. मैं इतना ही कर सकता हूं. सब कुछ मेरे हाथ में नहीं है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"जब तक चयन नहीं होता, यह सपना ही है. लेकिन मैं एक समय पर एक ही पारी पर फोकस करना चाहूंगा." यह पूछने पर कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि वापस रन बन रहे हैं, 33 वर्ष के नायर ने कहा,"मैने कुछ अलग नहीं किया. कोई राज नहीं है. यह बरसों की मेहनत और सब्र का फल है. हर दिन मैं एक नयी चुनौती की तरह लेता हूं और कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं."

Advertisement

एक ऐसा भी समय था जब वह अपने भविष्य को लेकर आशंकित थे क्योंकि घरेलू मैचों और आईपीएल में रन नहीं बन रहे थे. इस बारे में नायर ने कहा,"अगर मैं कहूं कि डरा नहीं था तो वह झूठ होगा. हर किसी को ऐसा ही महसूस होता होगा लेकिन मैने कभी नहीं सोचा कि मेरा कैरियर खत्म हो जाएगा. मैं इतना ही सोचता था कि यह किस दिशा में जा रहा है, मैं क्या कर रहा हूं, ऐसा क्यो हो रहा है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"उस दौर से बाहर आने में समय लगा और फिर मैने खुद से कहा कि नए सिरे से आगाज करना होगा. मैने खुद को कुछ समय दिया और अपने बारे में और अपने खेल के बारे में काफी कुछ सीखा. मैं उन सीखों के लिये शुक्रगुजार हूं , उनके बिना यहां इस स्थिति में नहीं होता."

Advertisement

नायर ने यह भी कहा कि कर्नाटक छोड़कर विदर्भ के लिये खेलने का फैसला भी सही रहा. उन्होंने कहा,"मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे विदर्भ के लिये खेलने का मौका मिला. उन्होंने मुझे जो मंच और माहौल दिया, उसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंचता."

यह भी पढ़ें: Karun Nair: ""इस तरह के प्रदर्शन..." 'क्रिकेट के भगवान' भी हुए करुण नायर के फैन, ट्वीट कर तारीफ में कही ये बात

यह भी पढ़ें: "इसकी जांच होनी चाहिए..." हरभजन सिंह ने BCCI के 'नए नियमों' पर उठाए सवाल, चौंकाने वाला बयान देकर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, 100 IED बम किए गए डिफ्यूज
Topics mentioned in this article