IPL 2025: किस्मत हो तो करुण नायर जैसी, शून्य पर आउट होकर भी IPL इतिहास में दर्ज करा लिया अनोखा रिकॉर्ड

Karun Nair IPL Record DC vs RR: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karun Nair Record in IPL History DC vs RR

Karun Nair IPL Record DC vs RR: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए छह में से अपनी पांचवीं जीत हासिल की और अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई. यह मुकाबला आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ, क्योंकि पहली बार यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से करुण नायर बल्ले से खास योगदान नहीं दे सके और तीन गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हालांकि, उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

करुण नायर के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

करुण नायर आईपीएल इतिहास में पांच टाई मुकाबलों का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपना पहला टाई मैच 2013 में आरसीबी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. इसके बाद 2014 में केकेआर और 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ, राजस्थान रॉयल्स के लिए दो टाई मैच खेले. फिर 2020 में पंजाब की ओर से दिल्ली के खिलाफ टाई मैच का हिस्सा रहे. अब दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का यह मुकाबला उनका पांचवां टाई मैच बन गया है.

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में तेज़ रन बनाते हुए 34-34 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे प्रभावी प्रदर्शन किया और दो विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी दमदार रही. यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने अर्धशतक लगाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा और स्कोर को 188 तक पहुंचाया. मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया, जहां राजस्थान केवल 11 रन ही बना सकी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल की बदौलत सिर्फ 4 गेंदों में 12 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत