UAE के 'अनजान गेंदबाज' ने रचा इतिहास,T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर श्रीलंका के उड़ाए होश- Video

T20 World Cup 2022 में पहली हैट्रिक हो गई है. यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन (Kartik Meiyappan)ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में हैट्रिक विकेट लेकर गदर मचा दिया है. वो इस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
hat trick in t20 world cup

T20 World Cup 2022 में पहली हैट्रिक हो गई है. यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन (Kartik Meiyappan) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में हैट्रिक विकेट लेकर गदर मचा दिया है. वो इस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मयप्पन ने अपनी 3 गेंद पर 3 श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट कर धमाल मचा दिया. यूएई के गेंदबाज ने भानुका राजपक्षे और  चरित असलंका को कैच आउट करने में सफलता पाई तो दासुन शनाका को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की. कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में कहर बरपाया.

Advertisement
Advertisement

यूएई के लेग स्पिनर ने सबसे पहले भानुका राजपक्षे को कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई तो अगली ही गेंद पर चरित असलंका को भी कैच कराकर  2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया, इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दासुन शनाका को बोल्ड मारकर हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया. बता दें कि कार्तिक मयप्पन यूएई की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

Advertisement

कार्तिक मयप्पन ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

कार्तिक मयप्पन टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेटब्रेट ली, कर्टिस कैंपर, वानिंदु हसरंगा, कागिसो रबाडा ने लिया था. अब कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास दोहराया है. 

Advertisement

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

T20I World Cup Special: ये 6 घातक गेंदबाज़ करेंगे बल्लेबाज़ों की नाक में दम, ध्यान से देख लीजिए नाम

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let