IND vs AUS: कपिल देव ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का महान तेज़ गेंदबाज़

Kapil Dev on World Best Fast Bowler; IND vs AUS: कपिल देव ने देश में तेज गेंदबाजी को फिर से चर्चा में लाने के लिए इस गेंदबाज की सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kapil Dev on Jasprit Bumrah Captaincy vs AUS

Kapil Dev on World Best Fast Bowler IND vs AUS: विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से मेहमान टीम ने रविवार को ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फिकी नजर आ रही है. इस बीच महान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पर्थ टेस्ट में भारत की अगुवाई करने के लिए जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि मेहमान टीम ने अब तक उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है.

कपिल देव ने तारीफ में कही ये बात 

पर्थ टेस्ट के लिए कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाकर टीम को 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 104 रन पर आउट हो गई. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 11वां पांच विकेट SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में उनका सातवां भी था, जिसने उन्हें इन देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में कपिल के बराबर पहुंचा दिया.

कपिल ने यहां विश्व समुद्र गोल्डन ईगल गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान मीडिया से कहा, "बुमराह को विशेष बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजों को कप्तान के रूप में चुना जाता है और उन्हें जिस तरह से नेतृत्व करते हुए देखा गया है, उसे देखकर बहुत अच्छा लगता है." कपिल ने देश में तेज गेंदबाजी को फिर से चर्चा में लाने के लिए बुमराह की सराहना की. उन्होंने कहा, "मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है - उनके रिकॉर्ड बताते हैं (कि वे कितने अच्छे हैं). वे दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं, हमें और क्या चाहिए?"

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि भारत में एक तेज गेंदबाज की इतनी चर्चा होगी, लेकिन आज ऐसा हो रहा है और मुझे इस पर खुशी और गर्व है." भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया, जिसमें यशस्वी जायसवाल के शानदार 161, केएल राहुल के 77 और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से उनकी कुल बढ़त 400 के पार पहुंच गई. कपिल ने कहा कि भारत का प्रदर्शन अपवादों के विपरीत था, क्योंकि टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर 0-3 से हराया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, "टीम वास्तव में अच्छा खेल रही है. उन्हें पहला टेस्ट जीतना चाहिए, सकारात्मक सोच हमेशा बनी रहनी चाहिए." "यह उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इतना अच्छा खेलेगी. जब वे खराब खेलते हैं तो आपको गुस्सा आता है, लेकिन जब वे अच्छा खेलते हैं तो आपको प्यार भी मिलता है.'' उन्होंने कहा, ''यह (प्रशंसा) सभी के लिए है, यह एक टीम गेम है. आज एक खिलाड़ी ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और कल कोई और होगा.'' कपिल ने जायसवाल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेला है.'' जायसवाल सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

(ANI इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar