IND vs NZ: टॉम लाथम ने एक नहीं बल्कि 3 बार बदला अंपायर का फैसला, तो नीशम बोले- 'भारत अपने घर पर DRS लेने से..'

IND vs NZ:  न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में कीवी टीम के ओपनरों ने शानदार खेल दिखाया है और दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 129 रन बना लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स नीशम ने लिए मजे

IND vs NZ:  न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में कीवी टीम के ओपनरों ने शानदार खेल दिखाया है और दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 129 रन बना लिए हैं. कीवी टीम के ओपनर टॉम लाथम (Tom Latham) और विल यंग (Will Young) ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है. दोनों की साझेदारी ने दिखा दिया है कि भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है.  विल यंग 75 रन और टॉम लाथम 50 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, दूसरी ओर भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे. कीवी टीम अभी भी भारत से 216 रन पीछे है. बता दें कि टॉम लाथम ने अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन उनकी पारी के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स को भी हैरान कर दिया. यही नहीं टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham)  ने लाथम को लेकर ट्वीट भी किया है जो खूब वायरल हो रहा है. 

ये शख्स मैदान पर फिर आया लेकिन एक अलग अंदाज में, इंटरव्यू में बताई पूरी कहानी

दरअसल लाथम को उनकी पारी के दौरान 3 बार अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. यानि जब भी भारतीय खिलाड़ियों ने लाथम को आउट करने के लिए अपील की तो कीवी बल्लेबाज ने डीआरएस लेकर अंपायर के फैसले को बदल दिया. इस घटना पर नीशम ने मजे लिए और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर टॉम लाथम यहां शतक जड़ देते हैं तो भारत अपने घर पर डीआरएस लेने से मना कर सकता है.'

Advertisement

जेम्स नीशम का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि लाथम  टेस्ट फॉर्मेट में किसी एक पारी में 3 बार अंपायर के फैसले पलटने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाया और 345 रन बनाए जिसमें डेब्यू करने वाले बल्लेबाज श्रेयल अय्यर ने शतक जमाया.

Advertisement

INDvsNZ : "10 रुपये की PEPSI, अय्यर भाई SEXY", मैदान पर कानपुरिया स्टाइल का ये VIDEO हो रहा है खूब वायरल

Advertisement

अय्यर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अय्यर ने 105 रन की शानदार पारी खेली. अय्यर के अलावा  रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 38 और जडेजा ने अर्धशतक ठोका, शुभमन गिल का भी कमाल पहली पारी में देखने को मिला, गिल ने 52 रन की पारी खेली थी. दूसरीओर कीवी तेज गेंदबाज साउदी ने 5 विकेट लेने का कमाल किया.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: असम की खदान में अब भी फंसे मज़दूर कब बाहर आएंगे? | News@8