Kane Williamson : विलियमसन का धमाका, राहुल द्रविड़- एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

Most Times out on 90s in International Matches, विलियमसन ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 93 रन की पारी खेली और शतक जमाने से चूक गए. भले ही विलियमसन शतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास कारनामा अपने नाम करने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kane Williamson record in Test:

Kane Williamson: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में (New Zealand vs England, 1st Test ) न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इतिहास बना दिया है. विलियमसन ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 93 रन की पारी खेली और शतक जमाने से चूक गए. भले ही विलियमसन शतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास कारनामा अपने नाम करने में सफल हो गए हैं.  विलियमसन न्यूजीलैंड की ओऱ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. (NZ vs ENG, 1st Test)

वहीं, विश्व क्रिकेट में विलियमसन सबसे ज्यादा बाद 90s पर आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 13वां मौका है, जब वो 90s का शिकार बने हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 बार 90s में आउट हुए हैं. 

इस मामले में विलियमसन ने राहुल द्रविड़ (12) और एबी डिविलियर्स (12) को पछाड़ दिय़ा है. दोनों बल्लेबाज 12 बहार 90s का शिकार इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए हैं. वहीं, मैथ्यू हेडन (11), रिकी पोंटिंग (11), वीरेंद्र सहवाग (10) और शिखर धवन 10 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए हैं. बता दें कि साल 2018 के बाद टेस्ट में पहली बार विलियमसन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. वहीं, यह पांचवीं बार है न्यजीलैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज 90s पर आउट हुआ है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का यह टेस्ट में 36वां अर्ध शतक है. इससे पहले इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड के दौरे पर इंग्लैंड की टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बता दें कि इंग्लैंड के शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की है और कीवी बल्लेबाजों को फंसाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article