Kane Williamson record in international cricket : वनडे मे ंकेन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने करियर का 14वां शतक जमाया. पाकिस्तान में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज में केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच (NZ vs SA, ODI) में 113 गेंद पर नाबाद 133 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विलियमसन ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. विलियमसन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. केन विलियमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड बनाए.
विलियमसन वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने तो वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 47 शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 47वां शतक है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने 47वां शतक 435 पारी में जमाने में सफल रहे तो वहीं, एबी ने अपने करियर में 47वां शतक 484 पारियां खेलकर बनाने में सफलता हासिल की थी.
सबसे तेज 47 इंटरनेशनल शतक:
47* – केन विलियमसन, 435 पारियां
47 – एबी डिविलियर्स, 484 पारियां
वहीं, विलियमसन ने वनडे में 7000 रन 159 पारी में बना लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया, कोहली ने 161 पारी में यह कारनामा वनडे में किया था. इसके अलावा विलियमसन न्यूजीलैंड के बाहर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपने देश से बाहर विलियमसन ने वनडे में कुल 10 शतक 85 पारियां खेलकर बनाने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर उन्होंने नाथन एस्टल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, नाथन एस्टल ने विदेशी धरती पर 133 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9 शतक लगाए थे.
न्यूजीलैंड के बाहर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा वनडे शतक (Most ODI hundreds for New Zealand outside New Zealand)
10 : केन विलियमसन (85 पारी)
9 : नाथन एस्टल (133 पारी)
9 : रॉस टेलर (118 पारी)
7 : मार्टिन गुप्टिल (96 पारी)
5 : स्टीफन फ्लेमिंग (167 पारी)
5 : डेरिल मिशेल (32 पारी)
इसके अलावा विलियमसन ने अपने वनडे करियर में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने दुनिया को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, विलियमसन अपनी पिछली 34 वनडे पारियों में सिंगल डिजिट में आउट नहीं हुए हैं, जो यकीनन चौंकाने वाली बात है.