न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को पुष्टि की है कि कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ मंगलवार को नेपियर में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, विलियमसन शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करने के लिए समय पर वापस आ जाएंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ब्लैककैप कप्तान (BLACKCAPS) केन विलियमसन मंगलवार को नेपियर में होने वाले तीसरे टी20 में पहले से तय मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे."
ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज मार्क चैपमैन आज नेपियर में टी20 टीम से जुड़ेंगे. विलियमसन बुधवार को ब्लैक कैप्स में फिर से शामिल होंगे. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि "केन कुछ समय से इस मेडिकल अपॉइंटमेंट को बुक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे कार्यक्रम में फिट नहीं हो पाया. हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य सबसे पहले है, और हम उन्हें टीम में देखने के लिए उत्सुक हैं."
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने 65 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 111 रन की बेहतरीन पारी खेली.