Kane Williamson: कौन है टीम इंडिया का हेनरिक क्लासेन? केन विलियमसन ने बताया

Kane Williamson Compares Abhishek Sharma To Heinrich Klaasen: केन विलियमसन ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के साथ उनकी तुलना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kane Williamson

Kane Williamson Compares Abhishek Sharma To Heinrich Klaasen: हाल के दिनों में अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. लोग न चाहते हुए भी युवा बल्लेबाज की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इसी कड़ी में अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी उनकी प्रशंसा की है. दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज की आखिरी पलों में शॉट बदलने और पावर जेनरेट करने की क्षमता उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है. 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर हुई बातचीत के दौरान केन विलियमसन ने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी स्विंग शानदार है और वह गेंद पर स्वाभाविक तरीके से टाइम करते हैं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'उनके पास शक्ति का उपहार है. वह केवल बल नहीं लगाते हैं बल्कि गेंद को टाइम करते हैं और मैदान के चारो तरफ शॉट लगाते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह थोड़ा हेनरिक क्लासेन की तरह है. मेरा मतलब है कि बल और ताकत से अलग, लेकिन अपने विकल्प बदलने और मैदान के चारों ओर स्कोर करने की क्षमता के साथ. अंतिम मिनट में अपना शॉट बदलना... आप ओवरहिट नहीं कर रहे हैं. यह एक ऐसा कौशल है जो बहुत कम लोगों में मौजूद है.'

Advertisement

इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और आईपीएल की भी सराहना की, जिससे अभिषेक शर्मा की प्रतिभा को पहचान मिली है. 

Advertisement

अभिषेक शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें अभिषेक शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 16 पारियों में 33.44 की औसत से 535 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. ये रन उन्होंने 193.85 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्विंटन डी कॉक नहीं, बल्कि इन 2 खिलाड़ियों ने केकेआर को जिताया, पीयूष चावला के बयान से चौंकी दुनिया

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में चीन | Breaking News
Topics mentioned in this article