'वह बेवकूफ...', विराट कोहली या बाबर आजम, कौन है बेहतर बल्लेबाज? कामरान अकमल के जवाब से हिल गया क्रिकेट जगत

Kamran Akmal Big Statement: कामरान अकमल का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कोई तुलना ही नहीं है. बाबर अपने आप में एक अलग लीग में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli and Babar Azam

Kamran Akmal Big Statement: पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि बाबर आजम भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी हैं. आए दिन पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रेमी इस बात को दोहराते रहते हैं. जिसपर अब ग्रीन टीम के ही पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने विराट और बाबर के बीच होने वाली तुलना की बात को बकवास करार दिया है. 

अकमल का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कोई तुलना ही नहीं है. बाबर अपने आप में एक अलग लीग में हैं. इसके अलावा उन्होंने पाक क्रिकेट प्रेमियों को भी आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि वह फैंस बेवकूफ हैं जो विराट कोहली के साथ बाबर आजम की समानता को दर्शाते हैं. 

अकमल के मुताबिक विराट कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक खास मुकाम हासिल कर लिया है, जबकि बाबर आजम फिलहाल उस पथ पर अग्रसर हैं. 

अकमल ने कहा, 'जो लोग बाबर आजम की तुलना विराट कोहली के साथ करते हैं. वह बेवकूफ हैं. विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड लेवल पर वह एक आदर्श खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जुनूनी स्तर पर क्रिकेट खेला है. ऐसे खिलाड़ियों का मिलना बेहद मुश्किल है.'

अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कामरान अकमल ने कहा, 'विराट कोहली ने काफी ऊंचे मानक स्थापित किए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई तुलना ही नहीं है.'

मौजूदा समय में विराट कोहली और बाबर आजम दोनों बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. मगर बाबर के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं. इसपर अकमल ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि उनके चचेरे भाई (बाबर आजम) चैंपियंस ट्रॉफी में जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पा लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में आई दरार? मुख्य कोच से नाराज हुआ स्टार विकेटकीपर: रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article