Kagiso Rabada, BAN vs SA: : रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज, विश्व क्रिकेट हैरत में

BAN vs SA: Kagiso Rabada breaks Waqar Younis' record, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया है. रबाडा ने ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को हैरानी में डाल दिया है. (Fastest to 300 wickets in Tests)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kagiso Rabada, Fewest balls taken for 300 Test wickets

Kagiso Rabada record:  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (BAN vs SA, 1st Test) में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया है. राबाडा ने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. अपने 300 टेस्ट विकेट पूरा करने के दौरान रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. रबाडा टेस्ट में सबसे कम गेंद करके 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने वकार यूनिस और एलन डोनाल्ड जैसे महान गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रबाडा ने 11817 गेंदें फेंककर अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 12,602 गेंदें फेंककर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. 

गेंदों के हिसाब से  सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज (Fastes To 300 Test Wickets In Terms Of Balls)

कागिसो रबाडा -11,817 गेंदें
वकार यूनिस -12,602 गेंदें
डेल स्टेन - 12,605 गेंदें
एलन डोनाल्ड 13,672 गेंदें
मैल्कम मार्शल 13,728 गेंदें

इसके अलावा रबाडा 300 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले छठे साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ भी बन गए हैं.  कागिसो रबाडा अब डेल स्टेन के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. स्टेन ने टेस्ट में 439 विकेट चटराए हैं. वहीं,  शॉन पोलक (421), मखाया एनटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330) और मोर्ने मोर्कल (309) विकेट अपने टेस्ट करियर में लेने में सफलता हासिल की है. बता दें कि रबाडा का स्ट्राइक रेट 39.3 है, जो 300 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले सभी गेंदबाज़ों में सबसे ज़्यादा है. डेल स्टेन 42.3 के स्ट्राइक रेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट

डेल स्टेन - 93 मैचों में 439 विकेट
शॉन पोलक - 108 मैचों में 421 विकेट
मखाया एनटिनी - 101 मैचों में 390 विकेट
एलन डोनाल्ड - 72 मैचों में 330 विकेट
मॉर्न मोर्कल - 86 मैचों में 309 विकेट
कगिसो रबाडा - 65 मैचों में 300* विकेट

Advertisement

इसके अलाव मैच खेलने के हिसाब से रबाडा टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. स्टेन ने 2013 में अपने 61वें टेस्ट में और डोनाल्ड ने साल 2000 में अपने 63वें टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने में सफलता पाई थी. वहीं, पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को एक इंटरव्यू में टोकने से जुड़ा केस, सपा के प्रवक्ता Manoj Yadav समेत कई पर FIR
Topics mentioned in this article