कगिसो रबाडा ने जैक कैलिस का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए बदल दिया दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का इतिहास

Kagiso Rabada, South Africa vs Australia, WTC Final 2023-25: कगिसो रबाडा, जैक कैलिस को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कगिसो रबाडा ने जैक कैलिस का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए बदल दिया दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का इतिहास
Kagiso Rabada and Jacques Kallis

Kagiso Rabada, South Africa vs Australia, WTC Final 2023-25: कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का इतिहास बदल दिया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले से पूर्व प्रोटियाज की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शॉन पोलॉक, डेल स्टेन, मखाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड और जैक कैलिस थे. मगर दूसरी पारी में तीन सफलता प्राप्त करते हुए उन्होंने टॉप-5 से कैलिस को बाहर निकाल दिया है. अब अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शॉन पोलॉक, डेल स्टेन, मखाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड और कगिसो रबाडा हैं. 

इंटरनेशनल लेवल पर कैलिस ने चटकाए थे 574 विकेट 

1995 से 2014 के बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपनी टीम की तरफ से कुल 513 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 568 पारियों में 32.16 की औसत से 572 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने सात बार पांच, जबकि 10 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया. इंटरनेशनल लेवल पर उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 54 रन खर्च कर छह विकेट रही.

रबाडा के विकेटों की संख्या हुई 574    

वहीं खबर लिखे जाने तक कगिसो रबाडा के विकेटों की संख्या कुल 574 हो गई है. अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर वह 2014 से शिरकत कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने 242 मैच खेलते हुए 299 पारियों में 24.09 की औसत से ये विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल लेवल पर उनके नाम चार बार 10, 19 बार पांच और 20 बार चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.

Advertisement

शॉन पोलॉक ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक के नाम दर्ज है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 1995 से 2008 के बीच कुल 414 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 504 पारियों में वह 23.63 की औसत से 823 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज 

823 विकेट - शॉन पोलॉक
697 विकेट - डेल स्टेन
661 विकेट - मखाया एंटिनी
602 विकेट - एलन डोनाल्ड 
574 विकेट - कगिसो रबाडा

Advertisement

नोट: 572 विकेटों के साथ जैक कैलिस अब एक पायदान निचे खिसकते हुए छठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. 

यह भी पढ़ें- भारत को मिल गया अपना शोएब अख्तर! बॉल नहीं, 'मिसाइल' छोड़ता है 17 साल का यह लड़का

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
News Minutes: China के एक शहर में ऐसा तूफान आया जो अपने साथ सब कुछ उड़ा कर ले गया | Viral Video
Topics mentioned in this article