जस्टिन लैंगर का छलका दर्द कहा- मूल्यों के प्रति सम्मान को कुछ लोगों ने बहुत सख्त समझा

जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के कार्यकाल के दौरान मूल्यों के प्रति उनके सम्मान को कुछ लोगों ने ‘बहुत कड़ा’ समझा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच जस्टिन लैंगर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच का छलका दर्द
  • कहा- मूल्यों के प्रति सम्मान को कुछ लोगों ने बहुत सख्त समझा
  • पत्र में लिखा- मेरी जिंदगी ईमानदारी और सच्चाई जैसे मूल्यों पर बनी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कैनबरा:

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य कोच के कार्यकाल के दौरान मूल्यों के प्रति उनके सम्मान को कुछ लोगों ने ‘बहुत कड़ा' समझा. लैंगर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) द्वारा संक्षिप्त अनुबंध विस्तार की पेशकश की गयी थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और इस पद से हटने का फैसला किया. 

लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अधिकारियों से अपने इस्तीफे पत्र में माफी मांगी लेकिन जोर दिया कि वह ‘ईमानदारी, सम्मान, भरोसा, सच्चाई और प्रदर्शन' को महत्व देते हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसे उनकी कार्यशैली में बहुत सख्ती के रूप में लिया गया होगा. 

IND vs WI: पहले वनडे में मिली विस्फोटक जीत से भी कैप्टन रोहित संतुष्ट नहीं, खिलाड़ियों के लिए कही यह बात

‘एबीसी डॉट नेट डॉट एयू' के अनुसार लैंगर ने अपने इस्तीफे के पत्र में लिखा, ‘‘मेरी जिंदगी ईमानदारी, सम्मान, भरोसा, सच्चाई और प्रदर्शन जैसे मूल्यों पर बनी है और कभी कभार यह ज्यादा सख्त लगती है तो मैं इसके लिये माफी मांगता हूं.''

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर | NDTV
Topics mentioned in this article