Justin Langer on World Greatest Fast Bowler: ब्रिसबेन के गाबा में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत (IND v AUS) ने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में 295 रनों की शानदार जीत के साथ अपने दौरे की शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, एडिलेड ओवल में पिंक-बॉल टेस्ट में वे लड़खड़ा गए और 10 विकेट से हार गए और शुरुआती बढ़त खो दी. अब टीम इंडिया चौथे टेस्ट यानि की बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 26 दिसंबर से भिड़ेगी.
टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी बहुत अहम है. टीम इंडिया अब तक लगभग सभी मुकाबले में बल्लेबाज़ी को लेकर मुश्किल में दिखी है जिसके ऊपर भी टीम इंडिया को रणनीति बनाकर काम करना होगा. इस बीच लैंगर ने पसंदीदा तेज़ गेंदबाज के बारे में बात की है.
"द नाइटली से बात करते हुए लैंगर ने पाकिस्तानी दिग्गज अकरम को "अपने द्वारा सामना किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज" कहा, "मुझे बुमराह का सामना करना पसंद नहीं आएगा. वह वसीम अकरम की तरह हैं. मेरे लिए, वह वसीम अकरम के दाएं हाथ के रुप हैं और हर बार जब मुझसे पूछा जाता है कि 'आपने अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है', तो मैं वसीम अकरम का नाम लेता हूं." "उनके पास अच्छी गति है और महान गेंदबाज हर बार एक ही जगह पर गेंद डालते हैं, और उनके पास अच्छी बाउंसर है, इसलिए यह उन्हें एक भयानक सपना बनाता है.