'आप कल्पना कीजिए कि अगर हम...', कोच गंभीर ने कप्तान रोहित के साथ 'दरार' पर पहली बार खोला मुंह

कुछ महीने पहले रोेहित और गंभीर के रिश्तों के लेकर मीडिया सहित फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा थी. अब गंभीर ने इस विषय पर पहली बार मुंह खोला है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

कुछ महीने पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच दरार की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब गंभीर ने पहली इस मुद्दे पर मुंह खोलते हुए इन खबरों को पूरी तरह से निराधार और सोशल मीडिया नैरेटिव (कथन) करार दिया है. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे गंभीर ने साफ करते हुए कहा कि उनके और रोहित के बीच रिश्ता पूरी तरह से आपसी सम्मान और पेशेवरपन पर आधारित है. 

IPL 2025: 'इस वजह से रोहित को सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनाया', पहली बार रोहित पर हेड कोच जयवर्द्धने का बड़ा खुलासा

इस सवाल के जवाब में गंभीर बोले, 'यह उन चंद लोगों ने बोला है, जो यू-ट्यूब चैनल चला रहे हैं या जो एक्सपर्ट बने हैं, उन्होंने टीआरपी के लिए बोला है. हमने दो महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. आप कल्पना कीजिए कि अगर खिताब नहीं जीतते, तो क्या होता? तब आप मुझसे किस तरह का सवाल पूछते?' गंभीर ने इस पर हैरानी जताई कि उनके और रोहित के नेतृत्व में ट्रॉफी जीतने के बावजूद इस तरह की अफवाएं अभी भी जारी हैं'

Advertisement

गौतम ने कहा, 'सिर्फ दो महीने पहले ही एक कप्तान और कोच ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती. और आप मेरे से रोहित के साथ रिश्ते को लेकर  सवाल कर रहे हैं? मैं उनका बतौर इंसान और क्रिकेटर उनका सम्मान करता हूं. जो भी रोहित ने भारत के लिए किया है, वह असाधारण है. रोहित के टीम इंडिया में आने के बाद से मेरे पास उनके जैसे शख्स के लिए बहुत ही ज्यादा समय था.' कार्यक्रम में रोहित ने विराट कोहली सहित  सीनियर खिलाड़ियों के  साथ रिश्ते को लेकर भी मन की बात कही. कोहली के साथ रिश्ते पर विस्तार से हुई चर्चा पर उन्होंने कहा, 'यह कुल मिलाकर दिल्ली के दो लड़कों के बीच मौज-मस्ती और मजाक की बात है. अगर यह समस्या है, तो मैं बीसीसीआई से इस बारे में पोस्ट न करने के लिए कहूंगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article