AUS vs PAK: मैक्सवेल या स्टोइनिस नहीं बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाकर चौंकाया

Australia vs Pakistan T20I Series, Josh Inglis: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है और पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है, ऐसे में जोश इंग्लिश को कप्तान नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Josh Inglis: नियमित कप्तान मिच मार्श और पैट कमिंस की अनुपस्थित में जोश इंग्लिस को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे जोश इंग्लिस को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर आगामी टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है. फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को स्टैंड-इन-कैप्टन की रेस में पछाड़ दिया. जोश इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए वनडे टीम की भी अगुवाई करेंगे. बता दें, 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है और पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है.

जोश इंग्लिस ने पिछले साल भारत में ऑस्ट्रेलिया के सफल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड द्वारा हाल ही में संन्यास लिए जाने का मतलब है कि 29 वर्षीय खिलाड़ी व्हाइट बॉल फॉर्मेट में स्टंप के पीछे टीम की पहली पसंद हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बुधवार को कहा,"जोश वनडे और टी20 टीमों का एक अभिन्न सदस्य है और मैदान के अंदर और बाहर एक बेहद सम्मानित खिलाड़ी है. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया ए का नेतृत्व किया है और वह इस भूमिका में मजबूत सामरिक सूझबूझ और सकारात्मक दृष्टिकोण लाएंगे." जॉर्ज बेली ने आगे कहा,"जोश को ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ-साथ मैट शॉर्ट और एडम ज़म्पा जैसे खिलाड़ियों से बहुत समर्थन मिलेगा."

Advertisement

इंग्लिस के प्रमोशन से टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के अंतिम मैच में बाहर बैठने की अनुमति मिल गई है, जबकि तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है. कीपर-बल्लेबाज जोश फ़िलिप और एक अन्य तेज़ लांस मॉरिस को भी टीम में शामिल किया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मैच को दो विकेट से जीत लिए थे. सीरीज के अगले दो वनडे एडिलेड (8 नवंबर) और पर्थ (10 नवंबर) में खेले जाएंगे. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 14-18 नवंबर के बीच ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान - पहले दो मैच), जोश इंग्लिस, (कप्तान - तीसरा मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल तीसरा मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड (दूसरा मैच) केवल मैच), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लाबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (केवल तीसरा मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल पहले दो मैच), मिशेल स्टार्क ( केवल पहले दो मैच), मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "अभी तक मुझसे ..." कोलकाता ने आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने रिलीज होने के बाद तोड़ी चुप्पी

यह भी पढ़ें: Mohammad Kaif :"वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा..." मोहम्मद कैफ ने रोहित-विराट के रणजी से गायब रहने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Greater Noida Lift Accident: लिफ्ट में डर लगता है! ग्रेटर नोएडा में क्या हुआ? | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article