खुशखबरी! प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले RCB की टीम में लौटा स्टार, जानें क्यों हुआ था बाहर

Josh Hazlewood Joins RCB Ahead Of IPL 2025 Playoffs: जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रविवार को अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेजलवुड आईपीएल प्लेऑफ से पहले आरसीबी से जुड़े

Josh Hazlewood Joins RCB Ahead Of IPL 2025 Playoffs: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रविवार (25 मई 2025) को अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गए हैं. आरसीबी को प्लेऑफ से पहले लीग चरण में मंगलवार (27 मई) को यहां अपना आखिरी मुकाबला खेलना है. हेजलवुड की वापसी से टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा.

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल के एक सप्ताह तक निलंबित होने के बाद हेजलवुड  ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वह इस दौरान वह कंधे की मामूली चोट से भी जूझ रहे थे. जिससे अब पूरी तरह से उबर चुके हैं.

हेजलवुड ने आरसीबी की ओर से जारी वीडियो में कहा, 'यह निश्चित रूप से शानदार है कि मैं वापस आ गया हूं. घर पर कुछ सप्ताह बिताना अच्छा रहा. मैंने ब्रिस्बेन में गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया.'

उन्होंने कहा, 'सब कुछ अच्छा है. उम्मीद है कि फिर से गेंदबाजी शुरू कर पाउंगा. कल अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर उतरने का इंतजार है.'

यह 34 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ब्रिस्बेन में अभ्यास कर रहा था जो अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी का हिस्सा है. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी में रखा गया था.

आरसीबी ने भी हेजलवुड की प्रगति पर नजर रखा हुआ था. वह इस सत्र में 10 मैचों में 18 विकेट के साथ टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं.

Advertisement

आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले मैच में 42 रन से मिली हार के बाद टीम को शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए अन्य मैचों के परिणामों के साथ मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने उठाया राज से पर्दा, बताया आखिर क्यों बीच मैदान में सहवाग गाते थे गाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
LSG vs RCB, IPL 2025: बेंगलुरु 6 विकेट से जीत के साथ टेबल में बना नंबर 2 टीम | Breaking News