जोश हेजलवुड ने एक झटके में कुलदीप से लेकर पंड्या तक, इन 4 दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

Josh Hazlewood, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, 34th Match: आरसीबी के लिए पिछले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड पर्पल कैप की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Josh Hazlewood

Josh Hazlewood, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, 34th Match: ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड का शीर्ष स्‍थान अभी भी नहीं बदला है और शनिवार के डबल-हेडर को देखते हुए ऐसा होता भी नहीं दिख रहा, लेकिन पर्पल कैप सूची में एक नया नंबर 2 - या यहां तक ​​कि संयुक्त लीडर आ गया है. शुक्रवार रात को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को घर में लगातार तीसरी हार देने के बाद लीडरबोर्ड के हालात कुछ इस तरह हैं.

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

आरसीबी ने इस सीजन घर में अपने तीन मैच गंवाए हैं लेकिन जॉश हेजलवुड ने पीबीकेएस के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए. ऐसा करके उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (डीसी) के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस (एमआई) के हार्दिक पांड्या, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (सीएसके) के खलील अहमद को पीछे छोड़ा जिनके नाम 11 विकेट हैं. साथ ही उन्‍होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) के प्रसिद्ध कृष्‍णा, आर साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और डीसी के ही मिचेल स्‍टार्क को भी पछाड़ा जिनके नाम 10 विकेट हैं. वहीं आरसीबी के खिलाफ 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले पंजाब के अर्शदीप सिंह के भी अब 10 विकेट हैं.

हेजलवुड के अब 12 विकेट हो गए हैं और उन्‍होंने शीर्ष पर मौजूद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (सीएसके) के नूर अहमद की बराबरी कर ली है. दोनों ही गेंदबाजों ने सात मैच खेले हैं, जिसमें नूर की इकॉनमी 7.12 है और हेजलवुड की इकॉनमी 8.17 है.

Advertisement

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

निकोलस पूरन (एलएसजी) नंबर एक पर हैं, बी साई सुदर्शन (जीटी) नंबर दो पर हैं और मिचेल मार्श (एलएसजी) नंबर तीन पर हैं. जबकि चौथे स्‍थान पर सूर्यकुमार यादव (एमआई) बने हुए हैं.

Advertisement

पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के पास नंबर चार पर सूर्यकुमार या तीसरे स्‍थान पर मौजूद मार्श के करीब पहुंचने का मौका था लेकिन वह आरसीबी के खिलाफ 10 गेंद में सात रन ही बना सके और पांचवें स्‍थान पर ही बने हुए हैं. विराट कोहली के पास भी यही मौका था लेकिन वह भी इस मैच में केवल एक रन पर आउट हो गए और छठे स्‍थान पर बने हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'घरेलू मैदान पर...', एक और हार से टूट गए टिम डेविड, मैच के बाद जीत के लिए जाने क्या कुछ कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Gambhir को ISIS ने दी जान से मारने की धमकी | BREAKING NEWS | TEAM INDIA