'यह एक बराबर...', जोस बटलर को नहीं रास आया शिवम की जगह हर्षित राणा का मैदान में उतरना, जाने नियम पर क्या कहा

Jos Buttler Statement After Defeat In The fourth T20I Against India: शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा के शामिल किए जाने से जोस बटलर खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा यह एक बराबर रिप्लेसमेंट नहीं था. हम इससे सहमत नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler

Jos Buttler Statement After Defeat In The fourth T20I Against India: इंग्लैंड के लिए आज (31 जनवरी 2025) का मुकाबला काफी अहम था. मगर वह जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कैप्टन जोस बटलर के चेहरे पर हार का दर्द साफ दिखा. उन्होंने मुरली कार्तिक के साथ अपने दिल की भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, 'मुकाबले में हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी. गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के दौरान भी हमने अच्छी शुरुआत की थी. परिणाम बेहद हताशापूर्ण है, लेकिन मैं अपने टीम के प्रयास से काफी खुश हूं.'

मैच में खुद नहीं चल पाए जोस बटलर 

सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड की टीम के लिए चौथा मुकाबला बेहद अहम था. टीम को उम्मीद थी कि इन्फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर धमाका करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए वह बल्ले से कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे बटलर केवल तीन गेंदों का ही सामना कर पाए. इस बीच 66.67 की स्ट्राइक रेट से महज दो रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने. 

कनेक्शन सब्स्टीट्यूट से सहमत नजर नहीं आए जोस बटलर 

मैच के दौरान चोटिल शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा के शामिल किए जाने से जोस बटलर खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा यह एक बराबर रिप्लेसमेंट नहीं था. हम इससे सहमत नहीं हैं.'

टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुए हर्षित राणा 

शिवम दुबे की जगह शामिल किए गए हर्षित राणा भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए. उन्होंने डेथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम के लिए उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.20 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन बने.

यह भी पढ़ें- 'हार्दिक और शिवम ने...', जीत के बाद झूम उठे कैप्टन सूर्यकुमार यादव, इन तीन खिलाड़ियों के सिर बांधा जीत का सेहरा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: 'Voter List में तो अभी तक मेरा नाम भी नहीं...'- SIR को लेकर बोले Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article