IND vs ENG, 4th T20I: जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी ही क्यों चुनी? वजह जान हो जाएंगे हैरान

India vs England, 4th T20I: पुणे में टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला क्यों लिया? इसके पीछे की उन्होंने हैरान कर देने वाली वजह बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler

India vs England, 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी 2025) पुणे में खेला जा रहा है. जहां विपक्षी टीम के कप्तान जोस बटलर टॉस जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. जिसके पीछे की वजह भी बताई है.  बटलर ने कहा, 'हमारी टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है. पिछले मुकाबले में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. टीम में दो बदलाव हुए हैं. मार्क वुड की जगह साकिब महमूद और जेमी स्मिथ की जगह जेकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है.'

वहीं टॉस गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव थोड़ा निराश नजर आए. उन्होंने कहा, 'पिच थोड़ी सूखी दिख रही है. टीम में तीन बदलाव हुए हैं. मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह की वापसी हुई है. हमें टीम में थोड़ी मारक क्षमता की आवश्यकता है. इसलिए वाशिंगटन की जगह पर दुबे को शामिल किया गया है.'

पिच रिपोर्ट:

बात करें पिच के बारे में तो यह मुख्य रूप से लाल मिट्टी की पिच है. 40 फीसदी के करीब काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. पिच से उछाल की उम्मीद है. हल्की दरारें भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती. 

Advertisement

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमब बिथल, जैमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- BCCI Awards: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा 'पॉली उमरीगर' पुरस्कार, एक नजर में पढ़ें किसी कौन सा मिल रहा है अवॉर्ड

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली का स्विंग वोटर इस बार किधर ? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article