'बेहद हताशापूर्ण', T20I में मिली हार, ODI के लिए इस खिलाड़ी के दम पर उछल रहे हैं जोस बटलर, दिया बड़ा बयान

Jos Buttler Statement After Defeat In 5th T20I Against India: भारत के खिलाफ मिली खिताबी हार से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए. हालांकि, उनको उम्मीद है कि जो रूट की वापसी के बाद उनकी टीम वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jos Buttler

Jos Buttler Statement After  Defeat In 5th T20I Against India: इंग्लैंड के लिए भारतीय दौरा एक बुरे सपने की तरह रहा. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्हें 4-1 के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. आखिरी मुकाबला आज (02 फरवरी 2025) मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 10.3 ओवरों में 97 रनों पर ढेर हो गई. जिसकी वजह से उसे 150 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. आखिरी मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद कैप्टन बटलर ने कहा, 'सीरीज गंवाना बेहद हताशापूर्ण है. कुछ पहलुओं में हम बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, जबकि कुछ पहलुओं पर हमें सुधार करने की जरूरत है. हमारी टीम की हमेशा कोशिश रहती है कि हम अपने आप में हमेशा सुधार करते रहें. मैच के दौरान मार्क वुड और ब्राइडन कार्स ने उम्दा गेंदबाजी की. टीम के साथ जो रूट का वापस जुड़ना फायदेमंद रहेगा. वनडे सीरीज में हम बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. मैच के दौरान अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की.'

आखिरी टी20 मुकाबले में नहीं चल पाया जोस बटलर का बल्ला 

भारत की तरफ से मिले 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम को अपने कप्तान जोस बटलर से काफी उम्मीदें थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल सात गेंदों का सामना किया. इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज सात रन ही बना पाए. मैच के दौरान वह अपनी टीम के लिए पांचवें ओवर में दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. भारतीय 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

इंग्लैंड को मिली 150 रनों से हार 

आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 247-9 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवरों में 97-10 रनों पर ही ढेर हो गई. इंग्लिश टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए फिल साल्ट ने 23 गेंद में सर्वाधिक 55 रन बनाए. उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जैकब बेथेल ने सात गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'यह रणनीति से ज्यादा', अभिषेक-शिवम से गेंदबाजी कराने का फैसला किसका? जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान से जुड़े 9 बड़े UPDATES
Topics mentioned in this article