Jos Buttler: 'शर्मिंदा थे कि...', आरसीबी के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर महफिल लूटने वाले बटलर का बड़ा बयान

Jos Buttler on match-winning innings against RCB: लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही, जहां जॉस बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler:

Jos Buttler big Statement on RCB vs GT match: गुजरात टाइटंस के सीनियर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने स्वीकार किया कि यहां खेले गए आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच छोड़ने के बाद वह शर्मिंदा महसूस कर रहे थे लेकिन इसकी भरपाई बल्लेबाजी से करने को लेकर प्रतिबद्ध थे. बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए जिससे गुजरात की टीम ने यह मैच आठ विकेट से जीता. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मैं नहीं जानता कि ऐसा कैसे हुआ लेकिन मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा था। हम सभी जानते हैं कि साल्ट कितना खतरनाक खिलाड़ी है। इसलिए मैं इसकी भरपाई बल्लेबाजी में करने को लेकर प्रतिबद्ध था.''

बटलर ने आरसीबी के पहले ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर साल्ट का कैच छोड़ दिया था.  बटलर ने बाद में स्वीकार किया कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में पर हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी. अगर हमने अच्छी फील्डिंग की होती तो हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ता.  यह अच्छा है कि हम जीत हासिल करने में सफल रहे.  हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया''

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जीटी ने 17.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर आसानी से 170 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही, जहां जॉस बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए.  उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.  सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था.  हालांकि, वह 13वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi