GT vs PBKS: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 विदेशी विकेटकीपर, जोस बटलर का तहलका

Jos Buttler record: बटलर ने आईपीएल में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. भले ही पंजाब के खिलाफ मैच में गुजरात को हार मिली लेकिन जोस बटलर ने 54 रन की पारी खेलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jos Buttler record in IPL:

Jos Buttler record in IPL, GT vs PBKS: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन हरा दिया. भले ही गुजरात की टीम इस मैच को हार गई लेकिन गुजरात टाइटंस के जोस बटलर ने एक खास  कमाल आईपीएल में कर दिया है. बटलर ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पांचवें विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. बटलर ने पहले ऐसा कारनामा आईपीएल में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (2828), ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (2069), कुमार संगकारा (1389), एबी डिविलियर्स (1202) और अब जोस बटलर ने किया है. बटलर के नाम अब आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 31 पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज (Most IPL runs by overseas Wicketkeeper)

2828 - क्विंटन डी कॉक (92 पारी) , साउथ अफ्रीका
2069 - एडम गिलक्रिस्ट (80 पारी), ऑस्ट्रेलिाय
1389 - के संगकारा (48 पारी) , श्रीलंका
1202 - एबी डिविलियर्स (46 पारी) , साउथ अफ्रीका
1029* - जोस बटलर (31 पारी), इंग्लैंड 

इसके अलावा ओवर ऑल (Most runs as a Wicketkeeper) बात करें तो एम एस धोनी के नाम आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी ने आईपीएल में अबतक बतौर विकेटकीपर 5125 रन बनाए हैं. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने 4463 रन आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बनाए हैं. ऋषभ पंत इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. तो वहीं, रॉबिन उथप्पा चौथे नंबर पर मौजूद हैं. पांचवें नंबर पर केएल राहुल हैं. 

Advertisement

पंजाब की जीत में चमके श्रेयस अय्यर

वहीं, मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को  गुजरात टाइटंस पर 11 रन की जीत दिलायी. श्रेयस ने अपनी आतिशी पारी में नौ छक्के और पांच चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने  23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया.  

Advertisement

शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए.  पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोका कर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
1 April 2025 से Income Tax Slab सहित होने जा रहे ये बड़े Changes! आपकी जेब पर क्या असर? | Budget 2025