Ashes 2021: बटलर को सुबह तक सब 'SpiderMan' कह रहे थे, शाम को 'बेचारा' जानिए क्यों-VIDEO

मैच के शुरुआत में जब जोस बटलर ने मार्कस हैरिस का कैच हवा में उड़कर पकड़ा था लोग उन्हें सुपरमैन कह रहे थे लेकिन पहले ही दिन मार्नस लाबुशेन का दो बार कैच छोड़ देने के बाद वे काफी निराश दिखे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लाबुशेन अभी 95 रन बनाकर नॉट आउट हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी एशेज श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल मैदान में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले में कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) मैच में 95 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे  हैं वे पहले दिन काफी लकी साबित हुए.  उनको दो बार इस पिंक टेस्ट में जीवनदान मिला है. मैच के शुरुआत में जब जोस बटलर ने मार्कस हैरिस का कैच हवा में उड़कर पकड़ा था लोग उन्हें सुपरमैन कह रहे थे लेकिन पहले ही दिन मार्नस लाबुशेन का दो बार कैच छोड़ देने के बाद वे काफी निराश दिखे. 

पहला कैच उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर छोड़ा था. दिन के 35वें ओवर में बेन स्टोक्स की पटकी हुई गेंद पर लाबुशेन पुल शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे गेंद ग्लव्स से टकराकर लेग साइड में कीपर तक पहुंची. हालांकि कैच थोड़ा मुश्किल था लेकिन इस तरह के कैच आजकल क्रिकेट में पकड़ लिए जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement

दूसरे मौके पर गेंदबाज अलग थे लेकिन कैच पकड़ने वाले जोस बटलर ही थे. इस बार जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंदबाजी में बटलर ने एक बेहद ही आसान सा कैच छोड़ा. विकेटकीपर के लिए तो ये कैच और भी आसान हो जाता है. 85 वें ओवर में जब लबुशेन 95 के निजी स्कोर पर थे एंडरसन की एक पटकी हुई गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पास गई थी. 

Advertisement
Advertisement


इस ड्रॉप कैच को देखने के बाद एक यूजर ने इन्हें बेचारा कहा है.

आपको बता दें कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है. पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से अपने नाम किया था. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है और डे-नाइट टेस्ट मैच है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. महज चार रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा और मार्कस हैरिस तीन रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने. इसके बाद लाबुशेन और वॉर्नर ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला.

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

Featured Video Of The Day
Extortion Threats: Delhi-NCR में कारोबारियों में दहशत, आ रहे जबरन वसूली के कॉल