'वह सुपरस्टार है', हार गई टीम, मगर इस खिलाड़ी के दीवाने हुए जोस बटलर, दर्द के बीच जानें क्या कुछ कहा

Jos Buttler Statement After Defeat Against India: भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शिकस्त मिलने के बावजूद जोस बटलर ने इन वजहों से जोफ्रा आर्चर और ब्रेंडन मैकुलम की सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler

Jos Buttler Statement After Defeat Against India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जरुर भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन कप्तान जोस बटलर कुछ खास निराश नहीं हैं. मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम के तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की जमकर सराहना की है. उनका कहना है, 'शुरुआती पलों में विकेट पर गेंदबाजों के लिए मदद थी. मगर हमने शुरुआत में ही अपने कुछ अहम विकेट गंवा दिए. आर्चर हमेशा टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह सुपरस्टार हैं. मैं हमेशा से ही मैकुलम (ब्रेंडन मैकुलम) का फैन रहा हूं और उनके साथ काम करना काफी अच्छा लगता है.'

कोलकाता में भारतीय गेंदबाजों के सामने अकेले जूझते रहे बटलर 

कोलकाता में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 20 ओवरों में महज 132 रनों पर ही ढेर हो गई थी. टीम के लिए जहां अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने एक-एक रनों के लिए तरस रहे थे. वहीं बटलर ने एक छोर संभाले रखा और 44 गेंद में 154.55 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. 

भारत को मिली जीत 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 133 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 12.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान अभिषेक शर्मा ने महज 34 गेंदों में 232.35 की स्ट्राइक रेट से 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके आलवा संजू भी रंग में नजर आए. मगर अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल सके. टीम के लिए उन्होंने 20 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'सोने पर सुहागा...', पहले मैच में एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान में क्यों उतरे सूर्यकुमार यादव? जीत के बाद राज से उठाया पर्दा

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री
Topics mentioned in this article