Jos Buttler: जोस बटलर का आईपीएल में तहलका, सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

Jos Buttler Surpass Suryakumar Yadav and David Warner Record: आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में जोस बटलर ने लीग में अपने चार हजार रन पूरे किए हैं. इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jos Buttler: जोस बटलर का आईपीएल में तहलका

Jos Buttler Record: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने रन बनाए हैं. गुजरात के कप्तान गिल टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा जोस बटलर ने 64 तो साई सुदर्शन ने 48 रन बनाए. जोस बटलर ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने किया. जोस बटलर आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है.

क्रिस गेल के नाम है बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 4 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2653 गेदों में यह कारनामा किया था. जबकि इस लिस्ट में डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2658 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था. बटलर को इस कारनामे को करने  के लिए 2677 गेंद लगी है. सूर्यकुमार यादव ने 2714 और डेविड वॉर्नर ने 2809 गेंदों में 4 हजार आईपीएल रन पूरे किए थे.

ऐसा रही गुजरात टाइटंस की पारी

बात अगर मैच की करें तो कप्तान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) के शानदार अर्धशतकों से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन का मजबूत स्कोर बनाया. टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए गिल और साई सुदर्शन ने 87 रन की जबरदस्त साझेदारी की. 

Advertisement

पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर छह ओवर में बिना कोई विकेट खोये 82 रन पहुंच चुका था. इस तरह गुजरात ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे बेहतर शुरुआत हासिल कर ली. गुजरात ने दस ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए. अगले दस ओवर में गुजरात ने इसी लय को जारी रखते हुए 104 रन और जोड़े.

Advertisement

सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 48 रन में नौ चौके लगाए. गिल ने रन आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 76 रन में दस चौके और दो छक्के लगाए. गुजरात ने 15 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिए थे.

Advertisement

जीशान अंसारी के पारी के 16वें ओवर में बटलर ने छक्का और चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने अगले ओवर में चौका और छक्का मारकर गुजरात को 200 के पार पहुंचाया. बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए. सुंदर ने 20वें ओवर में जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन जयदेव ने अगली गेंद पर सुंदर को आउट कर दिया. 

Advertisement

सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाये. राहुल तेवतिया ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. उनादकट ने आखिरी गेंद पर राशिद खान का विकेट भी झटक लिया. हैदराबाद की तरफ से उनादकट ने चार ओवर में 35 रन पर तीन विकेट लिए जबकि कमिंस और अंसारी को एक-एक विकेट मिला.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "टीम को मेरी जरूरत..." चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में वापसी को लेकर किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर, ब्रैड हॉग जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: फोरेंसिक सबूत या फर्जीवाड़ा? पाकिस्तान अपने ही दावे में कैसे हुआ Expose?
Topics mentioned in this article