IND vs ENG: कप्तान बटलर की वो 'एक' गलती जिसने इंग्लैंड के फाइनल का सपना किया चकनाचूर

Jos Buttler on Lose vs IND T20 WC 2024: भारत के खिलाफ 68 रनों की हार ने इंग्लैंड को दिखाया टी20 विश्व कप से बाहर का रास्ता

Advertisement
Read Time: 3 mins
Jos Buttler on Lose over India in T20 WC 2024 Semifina

Jos Buttler after lose T20 WC 2024 Semifinal vs IND: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ हार झेलकर फाइनल का सपना टूटने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने उन्हें चारों खाने चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और स्वीकार किया कि यहां की टर्न लेती पिच पर मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाना रणनीतिक चूक थी. भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे गत चैंपियन इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर आउट करके 68 रन से जीत दर्ज की.

कप्तान बटलर को सता रही ये गलती 

बटलर ने कहा,‘‘यह बेहद निराशाजनक है. भारत ने मैच में हमें चारों खाने चित किया. वह जीत के पूरे हकदार थे. उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया. मुझे उम्मीद थी कि हम उन्हें 145-150 रन पर रोक देंगे. इससे अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था. ''

क्या रणनीति नाकाम रही

इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उन्होंने स्पिनरों की अनुकूल पिच पर आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन पर भरोसा जताया और मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाई. बटलर से पूछा गया कि क्या उनकी रणनीति नाकाम रही या उस पर अमल नहीं किया गया,उन्होंने कहा,‘‘थोड़ा बहुत दोनों ही. मेरा मानना है कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. पावर प्ले में भाग्य ने भी हमारा साथ नहीं दिया. तब कुछ करीबी फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए.'' उन्होंने कहा,‘‘मुझे मोईन अली से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी. (Jos Buttler Upset on not giving bowling to Mooen Ali) इस तरह से इधर-उधर हमने कुछ गलतियां की.'' विकेट से बहुत अधिक टर्न मिल रहा था और गेंद नीचे भी रह रही थी. रोहित ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से भांपते हुए करीबी फील्डिंग लगाया था.

Advertisement

पिच को लेकर बटलर ने कहा 

बटलर ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हर कोई जानता था कि यह विकेट कैसा होगा. इसमें उछाल कम थी और हां भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने हमारी तुलना में परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाया.''भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल के बारे में बटलर ने कहा,‘‘चोटी की दो टीम फाइनल में पहुंची है और यह करीबी मुकाबला होगा. दोनों टीम वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह मुकाबला रोमांचक होगा.''

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
New Criminal Laws: नए आपराधिक कानून को लेकर Karnataka में क्यों कर रहा विरोध?